लड़कियों को अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए समान अवसर उपलब्ध होने चाहिए : राज्यपाल

लड़कियों को अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए समान अवसर उपलब्ध होने चाहिए : राज्यपाल

राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने समाज में लड़कियों के साथ भेदभाव न करने तथा प्रत्येक क्षेत्र में समान अवसर उपलब्ध करवाने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि वे अपने जीवन में और आगे बढ़ सके।

उन्होंने कहा कि लड़की परिवार का गौरव है तथा उच्च पदों पर सेवारत होकर उनका राष्ट्र के समग्र विकास व समृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान है।

राज्यपाल हरियाणा के जिला कैथल के कमालपुर में ज्ञानदीप सामाजिक एवं कल्याण सोसायटी द्वारा आयोजित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे।

आचार्य देवव्रत ने कहा कि लड़कियों को शिक्षा देने से सामाजिक आर्थिक बदलाव आते है। उन्होंने कहा कि भारत लोकतांत्रिक देशों के संविधान में महिलाओं तथा पुरूषों को समान अधिकार प्रदान किए गए है। लड़कियों को शिक्षा प्रदान करने से उनके सुदृढ़ीकरण में सहायता मिलेगी और वे देश की समृद्धि और विकास में अपना योगदान दे सकेंगी।

राज्यपाल ने कहा कि समाज में नशे की बुरी लत एक बड़ी चुनौती बन कर सामने आई है ऐसे में अभिभावकों तथा अध्यापकों का यह दायित्व बनता है कि वे युवा पीढ़ी को इस बुराई के दुष्प्रभावों के बारे में शिक्षित करें और उनकी ऊर्जा को समाज की बेहतरी के लिए उपयोग लाने में सहायता करे।

उन्होंने किसानों से रासायनिक खादों का उपयोग न करने तथा अपनी आय को दोगुना करने व भूमि की उर्वरता व भू-जल स्तर बनाए रखने के लिए प्राकृतिक खेती अपनाने का आग्रह किया।

उन्होंने क्षेत्र ग्रामीण विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने तथा खेल व अन्य गतिविधियों की और प्रोत्साहित करने के लिए ज्ञानदीप अकादमी की सराहना की।

राज्यपाल ने इस अवसर पर समाज में योगदान देने के लिए विभिन्न व्यक्तियों व प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply