• December 22, 2015

ल्पसंख्यक कल्याण गतिविधियों ने लिया मूर्त रूप – डॉ. दीपक आचार्य उप निदेशक

ल्पसंख्यक कल्याण गतिविधियों ने लिया मूर्त रूप  – डॉ. दीपक आचार्य  उप निदेशक

सू०ज०वि० (उदयपुर) – अल्पसंख्यकों के समग्र उत्थान के लिए प्रदेश सरकार अल्प संख्यक कल्याण की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जुटी हुई है। अल्पसंख्यकों से संबंधित समस्याओं के समाधान के साथ ही अल्पसंख्यक वर्ग के विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं का प्रदेश में सार्थक एवं उपलब्धिमूलक क्रियान्वयन किया जा रहा है।Minority Udaipur (2)

उदयपुर जिले मेंं अल्पसंख्यक कल्याण विषयक बहुद्देश्यीय गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन और अल्पसंख्यक वर्ग के शैक्षिकआर्थिक एवं सामाजिक विकास की दिशा में विगत दो वर्ष में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। अल्पसंख्यक कल्याण की दिशा में उदयपुर में व्यापक गतिविधियों का संचालन हो रहा है। 

विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ

अल्पसंख्यक शिक्षार्थियों के शैक्षिक विकास के लिए विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियों का प्रावधान है जिससे बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है।

उदयपुर जिले में सत्र  2014-15 में 19049873 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान कर 1710 को लाभान्वित किया गया। इनमें1274 को 7826393 रुपये पोस्ट मैट्रिक तथा 436 को 11223480 रुपये मेरिट कम मिन्स छात्रवृत्ति प्रदान की गई। चालू वित्तीय वर्ष में 2088 को छात्रवृत्ति जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। इनमें 1631 पोस्ट मैट्रिक व 457 मेरिट कम मिन्स छात्रवृत्ति के आवेदक हैंं।

मदरसा शिक्षा  का विस्तार

जिले में वर्तमान में 46 मदरसा संचालित हैं। इनमें 65 शिक्षा सहयोगी व 5 कम्प्यूटरकर्मी कार्यरत हैं। मदरसा आधुनिकीकरण में 14 मदरसों में कम्प्यूटर सेट उपलब्ध हैं। महावतवाड़ी, उदयपुर और लसाड़िया मदरसों को उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर पर क्रमोन्नत किया गया।

हज हेल्प डेस्क

हज हेल्प डेस्क के अंतर्गत वर्ष 2014-15 में हज के इच्छुक 476 मुस्लिमों को काउन्सलिंग प्रदान की गई। इस वर्ष यह प्रक्रिया जारी है। उदयपुर जिले से सरकारी कोटे से 94 यात्रियों ने हज यात्रा की।

शैक्षिक विकास

मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत राजकीय अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास में गत सत्र में 21 बालिकाओं ने अध्ययन किया जबकि वर्तमान सत्र में 11 अल्पसंख्यक बालिकाएं अध्ययनरत हैं। अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा न्यास की हिरणमगरी योजना, सेक्टर-12 (सवीना) में 27120 वर्ग फीट भूमि निःशुल्क आवंटित की गई है। इसके निर्माण की कार्यवाही चल रही है। इसी प्रकार वर्तमान में अंजुमनल तालिमुल इस्लाम संस्थान मुखर्जी चौक, उदयपुर द्वारा संचालित राजकीय अल्पसंख्यक बालक छात्रावास में 5 बालक अध्ययनरत हैं। छात्रावास के लिए निःशुल्क भूमि आवंटन हेतु पहल की गई है।

सामुदायिक भवन निर्माण

अल्पसंख्यक समुदाय के लिए सामुदायिक भवन निर्माण योजना के तहत शहर के मध्य वक्फ बोर्ड की भूमि खेरादीवाड़ा-कुम्हारवाड़ा स्थित जुम्मी फकीरन का तकिया में लगभग 4 हजार वर्ग फीट भूमि चिह्नित की गई है।

स्वावलम्बन पर जोर

अल्पसंख्यक समुदाय के जरूरतमन्द एवं गरीब लोगों को किसी न किसी व्यवसाय से जोड़ कर स्वावलम्बी बनाने के लिए दो वर्ष में अब तक 400 लाभार्थियों को 195.75 लाख रुपये कारोबारी ऋण प्रदान किया गया है। इनमें वर्ष 2014-15 में 272लाभार्थियों को 146.75 लाख तथा चालु वित्तीय वर्ष में अब तक 128 लाभार्थियों को प्रथम चरण में 49 लाख रुपये का ऋण प्रदान किया जा चुका है।

इसी प्रकार उच्च तकनीकि शिक्षा में अध्ययनरत 13 विद्यार्थियों को गत वर्ष 5.89 लाख का शैक्षणिक ऋण मुहैया कराया गया। इस वर्ष 8 विद्यार्थियों को ऋण देने की प्रक्रिया जारी है। अल्पसंख्यक समुदाय के सवार्ंगीण विकास को लेकर जिले में प्रभावी कार्य किया जा रहा है। इसके लिए पन्द्रह सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठकें बेहतर मंच सिद्ध हुई हैं जिनमें अल्पसंख्यक कल्याण से संबंधित तमाम बिन्दुओं पर समय-समय पर समीक्षा का प्रावधान है।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply