• July 16, 2017

लोवा कलां व सिद्दीपुर में 86 लाख रुपये की योजना समर्पित

लोवा कलां व सिद्दीपुर में 86 लाख रुपये की योजना समर्पित

बहादुरगढ़, 16 जुलाई —-विधायक नरेश कौशिक ने नौनीहालों के बचपन को बेहतर माहौल देते हुए, युवाओं को व्यायाम करवाते हुए उनके शारीरिक विकास के साथ ही शुद्ध जल की उपलब्धता ग्रामीणों को मुहैया करवाने के लिए रविवार को करीब 86 लाख की विकास योजनाएँ गांव लोवा कलां और सिद्दीपुरवासियों को समर्पित की।mla

गांव में आयोजित उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में ग्रामीणों ने विधायक नरेश कौशिक का जोरदार स्वागत किया।

रविवार को विधायक ने गांव लोवा कलां में 10-10 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित दो आंगनवाड़ी भवनों का उदघाटन किया । साथ ही ग्रामीणों को करीब 22 लाख की राशि से नए पार्क व व्यायामशाला की सुविधा देते हुए नींव पत्थर रखा । गांव सिद्दीपुर में विधायक ने 10 लाख की लागत से नवनिर्मित आंगनवाड़ी भवन ग्रामीणों को सौंपा तथा करीब 30 लाख की लागत से बनने वाले पार्क/व्यायामशाला निर्माण कार्य की शुरुवात भी करवाई। उन्होंने गांव में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए करीब 7 लाख की लागत से स्थापित आरओ प्लांट का भी शुभारम्भ किया।

पंचायती राज विभाग के माध्यम से ग्रामीणों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं को निरन्तर आगे भी प्रदान करने का विश्वास विधायक ने ग्रामीणों को दिया।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए नरेश कौशिक ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश के हर वर्ग बच्चों से लेकर बुजुर्गों व महिलाओं तक को पर्याप्त सेवाएं प्रदान कर रही है। सरकार का प्रयास है कि बिना किसी व्यवधान के हर जनमानस की भावनाओं का ध्यान रखा जाए। उन्होंने ग्रामीणों को सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि जो भी मांग उनके समक्ष रखी जायेगी वे उसे पूरा करवाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

इस मौके पर कैप्टन राम सिंह दलाल, बलवान खत्री, राजपाल शर्मा, अशोक गुप्ता, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि संदीप, जयकिशन, टोनी सरपंच, अशोक कसार, जयपाल स्वामी, पंचायत विभाग के एसडीओ राजपाल, जेई हरिओम, राजेश जाखड़, मंदीप सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply