• July 11, 2015

लोक अदालत: 38 मामलों में पर मुहर

लोक अदालत: 38 मामलों में पर मुहर

प्रतापगढ़/11 जुलाई 2015 –    आम जन के जन उपयोगी सेवा विवादों का आपसी सहमति से निपटाने हेतु आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन पीडि़त पक्षकारों के विवादों का राजीनामा से निपटाने की सर्वोत्तम कड़ी साबित हुआ जिसके चलते 32 मामलें विधुत वितरण सेवा, 01 मामला चिकित्सा सेवा एवं 05 अन्य चैक अनादरण एवं प्रि-लिटीगेशन स्टेज सहित 38 मामलें सहज रूप से निपटे।DSC04336

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव-प्रशान्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला मुख्यालय पर ए.डी.आर सेन्टर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष-जिला एवं सेशन न्यायाधीश- सुरेन्द्र कुमार स्वामी के द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन की रस्म निर्वाह कर आज के राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यक्रम को आम जन का निरूपित करते हुए लोक अदालत ऐसी धारा न कोई जीता न कोई हारा की भावना अपने दिलों में रखते हुए अपने विवादों का निपटारा आपसी सहमति से करने हेतु आव्हान किया।

जिला मुख्यालय पर आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का दौर विद्युत, पानी, टेलीफोन एवं अन्य जन उपयोगी सेवाओं एवं प्रि-लिटीगेशन मामलों को राजीनामा के माध्यम से निपटाने हेतु प्रथम बैंच जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश- सुरेन्द कुमार स्वामी की अध्यक्षता एवं राधेश्याम कुमावत एवं डी.डी.सिंह राणावत एवं बैंक संबंधी मामलों की सुनवाई द्वितीय बैंच के अध्यक्ष विशिष्ठ न्यायाधीश, अ.जा./अ.ज.जा.(अनिप्र) हुकमसिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता एवं आशुतोष जोशी एवं भूपेन्द्रसिंह-अभिभाषक की सहभागिता में अनवरत रूप से चला।

आम जन को सस्ता शीघ्र एवं सुलभ न्याय दिलाने की सकारात्मक सोच के साथ आज की लोक अदालत में बडे ही आत्मीयता से एवं सहज भाव से पीडि़त पक्षकारों के बीच जन उपयोगी सेवा विवादों में समझौता वार्ता के माध्यम से निस्तारण की कड़ी बनते हुए एवं लोक अदालत की भावना ’लोक अदालत की ऐसी धारा न कोई जीता न कोई हारा समझाते हुए मामलों की क्रमवार सुनवाई करते हुए मामलों का अन्तिम निपटारा किया गया।

पूर्णकालिक सचिव-प्रशान्त शर्मा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यक्रम मंे विशिष्ठ न्यायाधीश,अ.जा./अ.ज.जा.(अनिप्र)-हुकमसिंह राजपुरोहित, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टेªट-महेन्द्र सोंलकी, राष्ट्रीय लोक अदालत सदस्यगणराधेश्याम कुमावत एवं डी.डी.सिंह राणावत, अभिभाषक-आशुतोष जोशी एवं भूपेन्द्रसिंह, एवं अजमेर विधुत वितरण निगम लि. के अधिशाषी अभियन्ता-एम.डी. चौधरी, विभाग के कार्मिक अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद जोशी, विभाग के अभिभाषक-हरीश बाठी, शरद चि, विभाग के कार्मिक अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद जोशी, विभाग के अभिभाषक-हरीश बाठी, शरद चिप्पड़, संजय भारती, विशालसिंह राव, अरूण वैष्णव,त्रिलोकभूषण जोशी, गोपाल तम्बोली, शांतिलाल तड़वेचा शेरसिंह, राव, इत्यादि कई अभिभाषकगण सहित भूमि विकास बैंक के भरत व्यास, ओरियन्टल बैंक आॅफ काॅमर्स के शाखा प्रबन्धक सहित , कन्हैयालाल पेन्टर, प्रदीप शर्मा, प्राधिकरण के सतीश सालवी, हितेश वैष्णव,दिलीप शर्मा,अलीमुद्धीन कुरैशी सुरेश मालवीय, जगदीश सरगड़ा
इत्यादि कई अभिभाषकगण ने सक्रिय सहभागिता निभातें हुए विवादों पर राजीनामा की मुहर लगाने मे अहम भूमिका निभाई।

राष्ट्रीय लोक अदालत के अन्त में लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के फलस्वरूप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अभिभाकगण, पक्षकारान के इस कार्यक्रम की सफलता में सक्रिय सहभागिता निभाने हेतु आभार ज्ञापित किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
प्रतापगढ़(राज.)

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply