• November 1, 2018

लोक अदालत—–22 लाख 94 हजार रूपये के सहमति प्रस्ताव तैयार

लोक अदालत—–22 लाख 94 हजार रूपये के सहमति प्रस्ताव तैयार

प्रतापगढ़—- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आज न्यायालय एम.ए.सी.टी. प्रतापगढ़ परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ के अध्यक्ष व जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा, न्यायालय मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण के न्यायाधीश महेन्द्र कुमार मेहता की सहभागीता में न्यायालय द्वारा चिन्ह्ति मामलों के निस्तारण हेतु लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें पिड़ित पक्षकारों को शिघ्र व सुलभ न्याय उपलब्ध करा घटना/दुर्घटना में घायल व मृतक के परिवारजनों का क्षतिपूर्ति राशि पर वार्ता कर राशि तय की गई।

लोक अदालत का शुभारंभ न्यायाधीश महेन्द्र कुमार मेहता ने लोक अदालत की महत्ता एवं उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बीमा कम्पनी के अधिकारीगण एवं अभिभाषकगण से इस पुनित कार्य में सकारात्मक सहयोग देने एवं दुर्घटना में पीड़ित पक्षकारों व उनके परिवारजन को उनके वाजिब हक से लाभांवित करने में सक्रिय भुमिका निर्वहन करने व लोक अदालत को सार्थक करने पर प्रकाश डाला।

लोक अदालत में महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में बीमा कम्पनी दी ओरियंटन इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटैड व टाटा ए.आई.जी. इंश्योरेंस कम्पनी से उपस्थित अधिकारी हरीसिंह मीणा, आर.के. न्याती एवं अभिभाषक ए. के. डया, सिद्धार्थ मोदी, ललित भावसार, मनीष नागर, इत्यादि ने भाग लिया और अपना सकारात्मक सहयोग प्रदान किया।

दुर्घटना में आहत पक्षकार एवं उनके परिवारजन को सस्ता, शीघ्र व सुलभ न्याय दिलाने की सकारात्मक सोच के साथ लोक अदालत में बड़े ही आत्मीयता से एवं सहज भाव से बीमा कम्पनी प्रतिनिधि एवं पीड़ित पक्षकारों के बीच मध्यस्ता कर कई मामलों में सुनवाई करते हुए कुल 22 लाख 94 हजार रूपये की सहमति प्रस्ताव तैयार किये गये।

लोक अदालत के माध्यम से राजीनामा को सफल बनाने हेतु न्यायाधीश द्वारा बीमा कम्पनी अधिवक्ता ए.के. डया, सिद्धार्थ मोदी, मनीष नागर, रामलाल मीणा एवं सहयोगी विजय आंजना, विशाल मोदी व न्यायालय कर्मचारी शांतिलाल मीणा, पवनसिंह, विनोद गवारिया, शाकिम शाह, भूपेन्द्रसिंह देवड़ा व ज्योति जैन के सराहनीय सहयोग पर आभार व्यक्त किया।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply