- June 13, 2016
लोक अदालत राजस्व अभियान:बरसों से जारी विवाद और कटुता खत्म
जयपुर—————- दिन-महीने-साल गुजरते गए मगर दोनों पक्षों में न कोई संवाद कायम हो सका, न सुलह हो पायी। सभी चाहते तो थे कि उनकी जमीन का विवाद सुलझ जाए, झगड़ा खत्म हो जाए। एक ही परिवार के होने के बावजूद जमीन के बंटवारे को लेकर काफी वाद-विवाद के दौर चलते रहे।
वैमनस्यता बढ़ती चली गई और इसके साथ ही दूरियां भी। अर्से तक कुछ भी हल नहीं निकल सका।भला हो राजस्थान सरकार के लोक अदालत राजस्व अभियान न्याय आपके शिविर का, जिसने बरसों से जारी विवादों और कटुता को झटके में खत्म कर डाला।
परिवार की खुशियां बहाल कर सभी को ऎसा सुकून दिया कि जिसे जिन्दगी भर नहीं भुला पाएंगे। यही नहीं तो न्याय के आंगन में आकर मिले सहज, सुलभ एवं त्वरित न्याय को आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी। यह बात है उदयपुर जिले की वल्लभनगर तहसील अन्तर्गत लूणदा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर हाल ही लगे राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार शिविर की।
राजस्व लोक अदालत की इस कैम्प कोर्ट में आये प्रकरणों में प्रकरण संख्या 43/16 वाद बगदीराम बनाम रूपलाल रेगर वगैरह का मामला खास रहा। इसमें एक ओर वादी तथा दूसरी तरफ 14 प्रतिवादियों के बीच लम्बे समय से भूमि विवाद चल रहा था। खास बात यह भी रही कि पक्षकारान एक ही परिवार के सदस्य हैं किन्तु आपसी विवाद से कुल 10 बीघा 18 बिस्वा भूमि का बंटवारा नहीं हो रहा था।
लोक अदालत के माध्यम से पक्षकारान को सम्मन तलब किया गया और सभी पक्षकारान की मौजूदगी में प्रकरण पर चर्चा हुई। वाद-विवाद के बीच उपखण्ड अधिकारी श्री मुकेश कुमार कलाल ने अपनी आध्यात्मिक जीवन दर्शन शैली का इस्तेमाल कर पूरी आत्मीयता दिखाते हुए काफी समझाईश की तब कहीं जाकर वादी तथा प्रतिवादीगणों द्वारा बंटवारा कराने पर सहमति जाहिर की गई।
प्रकरण में डिक्री जारी कर बंटवारा प्रस्ताव पारित किया गया। बरसों से चल रही तनातनी और दुश्मनी को तिलांजलि देकर सभी पक्षकारान खुश होकर आपस में गले मिले तथा उपखण्ड अधिकारी का धन्यवाद अदा किया।
इस मौके पर तहसीलदार श्री भंवरलाल सुथार, विकास अधिकारी श्री जितेन्द्रसिंह राजावत, नायब तहसीलदार श्री नरेन्द्र कुमार औदीच्य सहित जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।