- April 2, 2019
लोकसभा चुनाव-2019—नामांकन मंगलवार से 9 अप्रेल तक
प्रथम चरण के चुनाव के लिए हो सकेंगे नामांकन दाखिल
जयपुर—- राज्य में होने वाले लोकसभा आम चुनाव-2019 के प्रथम चरण के लिए 2 अप्रेल को अधिसूचना जारी हो जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन पत्र भरने का कार्य आरम्भ हो जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद कुमार ने बताया कि नामांकन पत्र पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक लिए जाएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 9 अप्रेल तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।
10 अप्रेल को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी तथा 12 अप्रेल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
श्री कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में 13 लोकसभा क्षेत्र टोेंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीृलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां के लिए नामांकन पत्र भरे जाएंगे।
इन सभी सीटों के लिए 29 अप्रेल सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा, जबकि मतों की गणना 23 मई को एक साथ होगी।
—
SUPPORTING IMAGES