• March 11, 2019

लोकसभा आम चुनाव 2019 —–निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका-जिला निर्वाचन अधिकारी

लोकसभा आम चुनाव 2019 —–निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका-जिला निर्वाचन अधिकारी

प्रतापगढ़———— लोक सभा आम चुनाव 2019 के चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।


आम चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने एवं जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियांे की जानकारी देने के लिए मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक मिनी सचिवालय में जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्यामसिंह राजपुरोहित ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों से कहा कि वे लोक सभा आम चुनाव शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने में अपनी अहम् भूमिका अदा करें।

उन्हांेने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही विभिन्न योजनाआंे के होर्डिंग्स एवं बैनर जिले भर में हटवा दिये गये है। उन्हांेने बैठक में पेड न्यूज के प्रकाशन, आदर्श आचार संहिता की पालना, एमसीएमसी समिति के कार्य आदि की जानकारी दी। बैठक में उन्हांेने विभिन्न मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गये सवालों की जानकारी दी।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल लाल स्वर्णकार ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। उन्हांेने बताया कि चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ लोकसभा के लिए प्रथम चरण में 29 अप्रैल को मतदान होगा। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार दो अप्रैल से नामाकंन प्रक्रिया शुरू होगी। इसके पश्चात 29 अप्रैल को निर्धारित मतदान केन्द्रों पर ईवीएम एवं वीवीपेट से मतदान होगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. वीसी गर्ग ने स्वीप की विभिन्न गतिविधियों एवं विधानसभा आम चुनाव 2018 में पेड न्यूज के मामलो की जानकारी दी। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी विनोद मल्हौत्रा ने सी-विजिल एप की जानकारी देते हुए बताया कि एप डाउनलोड कर कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन की जानकारी दे सकता है।

इस एप के माध्यम से शिकायत निर्वाचन आयोग के पास पहुंचेगी। शिकायत का निस्तारण 100 मिनिट में संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा करवाया जायेगा। इस अवसर पर प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित रहे।

प्रतापगढ़ जिले में 4.89 लाख मतदाता

प्रतापगढ़, 11 मार्च। लोक सभा आम चुनाव 2019 के तहत जिले में 4 लाख 89 हजार 502 मतदाता है। इनमें 2 लाख 45 हजार 983 पुरूष एवं 2 लाख 43 हजार 519 महिला मतदाता है।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि 22 फरवरी 2019 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन के समय मतदाताओं की संख्या धरियावद (157) विधानसभा में कुल 2 लाख 50 हजार 775 मतदाताओं में एक लाख 26 हजार 490 पुरूष एवं एक लाख 24 हजार 286 महिला मतदाता। प्रतापगढ़ (172) विधानसभा क्षेत्रा में 2 लाख 38 हजार 727 कुल मतदाता में एक लाख 19 हजार 493 पुरूष एवं एक लाख 19 हजार 234 महिला मतदाता है।

जिले में शत प्रतिशत ईपिक कवरेज

जिले के मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन तिथि तक जिले की दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रांे में सभी मतदाता ईपिक कार्डधारी है। इसके अलावा जिले में फोटो कवरेज का प्रतिशत 99.87 प्रतिशत है।

धरियावद व प्रतापगढ़ विधानसभा में 4,83,992 मतदाता

विधानसभा आम चुनाव 2018 में धरियावद एवं प्रतापगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा में कुल 4 लाख 83 हजार 992 मतदाता है। इनमें 2 लाख 43 हजार 2 पुरूष मतदाता है एवं 2 लाख 40 हजार 990 महिला मतदाता है।

प्रतापगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा में कुल 2 लाख 35 हजार 806 मतदाताओं में से 1 लाख 17 हजार 760 पुरूष एवं 1 लाख 18 हजार 46 महिला मतदाता है। उन्होंने बताया कि धरियावद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा में कुल 2 लाख 48 हजार 191 कुल मतदाताओं में से 1 लाख 25 हजार 244 पुरूष एवं 1 लाख 22 हजार 947 महिला मतदाता है।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply