लोकतंत्र का आधार निर्वाचन है—चुनाव कार्य को सेना के समान अनुशासित होकर करें– उप निर्वाचन आयुक्त श्री चंद्रभूषण कुमार

लोकतंत्र का आधार निर्वाचन है—चुनाव कार्य को सेना के समान अनुशासित होकर करें– उप निर्वाचन आयुक्त श्री चंद्रभूषण कुमार

भोपाल ———– जिला निर्वाचन अधिकारी चुनाव के समय आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन करवाये। निर्वाचन प्रक्रिया संविधान का सबसे महत्वपूर्ण भाग है। लोकतंत्र का आधार निर्वाचन है। इस पर आमजन को पूरा विश्वास है। अत: चुनाव कार्य को सेना के समान अनुशासित होकर करें। यह बात भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त श्री चंद्रभूषण कुमार ने संभागीय समीक्षा बैठक में कही।

बैठक में श्री चंद्रभूषण ने कहा कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन प्रक्रिया के सभी चरणों की समीक्षा कर ले। ई.व्ही.एम. और व्हीव्हीपैट की फर्स्ट लेवल चेकिंग के दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को शामिल करे। इस विधानसभा चुनाव में व्हीव्हीपैट मशीन का उपयोग किया जा रहा है, इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। मीडिया के साथ सकारात्मक एवं नियमित संवाद रखा जाये।

.एल. कान्ताराव ने कहा कि विधानसभा चुनाव-2018 के निर्वाचन पूर्ण पारदर्शिता, विश्वसनीयता, निष्पक्षता और जिम्मेदारी के साथ करवाये जायेंगे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। मतदान केन्द्रों पर बिजली, पीने का पानी, टॉयलेट और धूप से बचने के लिए टेन्ट आदि की पर्याप्त व्यवस्था हो, इसके लिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारी व्यवस्था करें।

बैठक में मतदाता-सूची, मतदाता-सूची में महिला-पुरूष लिंगानुपात, ईपिक कार्ड, दिव्यांगजनों के लिए मतदान केन्द्रों पर सुविधाएँ, मतदाता-सूची से नाम हटाने और नाम जोड़ने, जिलों में एम.सी.एम.सी. के गठन, ई.व्ही.एम. और व्हीव्हीपैट, कम्युनिकेशन प्लान, नवाचारों की जानकारी, निर्वाचन प्रबंधन योजना, निर्वाचन व्यय निगरानी की समीक्षा की गयी।

समीक्षा बैठक के द्वितीय सत्र में पुलिस महानिरीक्षकों से जोनवार स्वीकृत एवं उपलब्ध बल, अतिरिक्त बल की आवश्यकता, पूर्व के विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के दौरान पंजीकृत अपराधों पर की गयी कार्यवाही, संवेदनशील एवं अति-संवेदनशील मतदान-केन्द्रों की जानकारी, सीमावर्ती राज्यों से लगी सीमा पर नाकेबंदी एवं चेकिंग, चुनाव के दौरान मेले-त्यौहारों पर कानून व्यवस्था की स्थिति तथा सुरक्षा पर निगरानी के लिए नवीन तकनीकों के उपयोग की जानकारी ली गयी।

बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के व्यय कंट्रोलर श्री विक्रम बत्रा, प्रधान सचिव श्री अनुज जयपुरिया, मध्यप्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संदीप यादव, श्री लोकेश जाटव, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री एस.एस. बंसल, श्री विकास नरवाल, श्री राजेश कौल, भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम्, चंबल संभाग के संभागायुक्त, कलेक्टर, पुलिस महानिरीक्षक तथा पुलिस उप महानिरीक्षक उपस्थित थे।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply