• September 27, 2016

लॉस रिडक्सन प्रोग्राम के तहत छीजत कम

लॉस रिडक्सन प्रोग्राम के तहत छीजत कम

जयपुर —-विद्युत वितरण निगमों के अध्यक्ष श्रीमत पाण्डेय ने कहा कि डिस्कॉम के सभी अधिकारी व कर्मचारी मिलकर टीम भावना से कार्य करेगें तब ही लॉस रिडक्सन प्रोग्राम के तहत छीजत कम करने के लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए फीडर इन्चार्ज से लेकर संभागीय मुख्य अभियन्ता तक समन्वय से मिलकर कर कार्य करें।

उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने वालों को प्रोत्साहित किया जाएगा एवं जो कार्य नही करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। विद्युत वितरण निगमों के अध्यक्ष श्री श्रीमत् पाण्डे सोमवार को विद्युत भवन में आयोजित जयपुर डिस्कॉम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

ऊर्जा विभाग के सलाहकार श्री आर.जी.गुप्ता भी इस बैठक में उपस्थित थे। शहरी एवं औधागिक क्षेत्रों में लॉस रिडक्शन प्रोग्राम के तहत किए जा रहे कार्यों की सर्किलवार समीक्षा करते हुए बैठक में उपस्थित अधीक्षण अभियन्ताओं से जानकारी प्राप्त करते हुए उन्होंने कहा कि प्रथम फेज के लिए चयनित क्षेत्रों में लक्ष्य के अनुसार छीजत कम करने के लिए कार्य योजना के अनुसार कार्य किया जा रहा है अथवा नही। कार्य में लापरवाही बरतने की शिकायत पर बयाना के अधिशाषी अभियन्ता श्री रुपसिंह जाटव को एवं निगम को वित्तीय हानि पहुंचाने की शिकायत पर एआरओ श्री विष्णु प्रभु मीणा को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देश दिए कि लॉस रिडक्शन प्रोग्राम के लिए रिक्त पदों पर लगाए गए निगमकर्मी यदि 3 दिन में नए स्थान पर कार्यग्रहण नही करें तो उनको निलम्बित कर दिया जाए लेकिन लॉस रिडक्शन प्रोग्राम प्रभावित नही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अवैद्य ट्रांसफार्मर व मीटर टेम्पर्ड कर बिजली चोरी के पकड़े गए मामलों मे सख्त कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही चूरु मॉडल की चर्चा करते हुए अधिकारियों को कहा कि सख्त कार्यवाही से वहां के लोग स्वंय आकर सिविल लाईबिलिटी की राशि जमा करा रहे है और उस क्षेत्र मे अब सुधार आने लगा है।

चोरी के मामलों में केवल वीसीआर भरने से काम नही चलेगा उसके बाद उस प्रकरण को लॉजिकल कनक्लूजन तक पहुंचाया जाए। बैठक में ऊर्जा विभाग के सलाहकार श्री आर.जी.गुप्ता ने लास रिडक्शन प्रोग्राम पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश देते हुए कहा कि मीटर टेम्पर्ड के मामलों में धारा 135 व 138 के अन्तर्गत वीसीआर भरकर कनेक्शन को काटने की कार्यवाही भी की जाए। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी में यदि उपभोक्ता की वीसीआर भरी गई है और उसका कनेक्शन काट दिया जाता है तो अधिकांश वीसीआर का स्वतः ही निस्तारण हो जाएगा और उपभोक्ता तुरन्त जुर्माना राशि जमा कराएगा तो मीटर बदलकर उसका कनेक्शन जोड़ दिया जाए।

गैर उपभोक्ता के बिजली चोरी के मामलों की वीसीआर विद्युत चोरी निरोधक थानों द्वारा निस्तारित की जाए। इससे वीसीआर का शीघ्र निस्तारण हो सकेगा। जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक श्री अनिल कुमार बोहरा ने हानि कम करने की योजना की वृावार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि खराब मीटरों को तुरन्त बदलने की कार्यवाही की जाए इसके साथ ही यदि क्रिटिकल विश्लेषण करके कारण का पता लगाया जाना चाहिए कि आपूर्ति के अनुसार बिलिंग नही हो रही है तो इसके क्या कारण है और कमी को दूर कियरा जाए। तब ही सही छीजत का पता लगाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि उदय योजना के अनुसार लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अपने क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति और राजस्व वसूली के लक्ष्य को सही तरीके से प्राप्त करने में जुट जाए। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीण, शहरी और औद्योगिक फीडर्स पर छीजत कम करने, राजस्व वसूली में सुधार, खराब मीटरों को बदलने, ऎमनेस्टी योजना के तहत बकाया राशि की वसूली और जले हुए ट्रांसफार्मर को निर्धारित समय में बदलने के काम की विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

Related post

अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…

Leave a Reply