• July 5, 2018

लॉस एंजिल्स– कुश्ती, मुक्केबाजी और तैराकी प्रति स्पर्धाओं में 14 पदक – हरियाणा पुलिस

लॉस एंजिल्स– कुश्ती, मुक्केबाजी और तैराकी प्रति स्पर्धाओं में 14 पदक –  हरियाणा पुलिस

चंडीगढ़——– केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा लॉस एंजिल्स में 17वीं वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स प्रतियोगिता में 14 मेडल जीतने वाले हरियाणा पुलिस के सात खिलाडिय़ों को नई दिल्ली में आयोजित एक सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हरियाणा पुलिस महानिदेशक, श्री बी.एस.संधू भी उपस्थित थे।

पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया, यू.एस.ए. में 7 अगस्त से 16 अगस्त, 2017 तक किया गया था।

इस प्रतियोगिता में भारतीय पुलिस दल के 106 सदस्यों सहित हरियाणा पुलिस के सात खिलाडियों ने भाग लिया, जिन्होंने तीन विभिन्न प्रतिस्र्पधाओं में 8 स्वर्ण, 3 रजत और 3 कांस्य पदक जीते। पदक विजेताओं को सम्मानित करने के लिए समारोह काइ आयोजन अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड (एआईपीएससीबी) द्वारा किया गया।

डीजीपी, श्री बी.एस.संधू ने खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस के इन खिलाडियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में कुश्ती, मुक्केबाजी और तैराकी प्रति स्पर्धाओं में 14 पदक जीतकर हरियाणा पुलिस का नाम रोषन किया है। श्री संधू ने पुलिस खिलाडिय़ों को वर्ष 2019 में चीन में आयोजित की जाने वाली आगामी वल्र्ड पुलिस एंड फायर गेम्स प्रतियोगिता में और अधिक पदक जीतने के लिए भी प्रोत्साहित किया। उन्होने कहा कि हरियाणा पुलिस के खिलाडी विभिन्न राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में लगातार बेहतर प्रदर्षन कर राज्य पुलिस का नाम रोषन कर रहे हैं।

इस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा हरियाणा पुलिस के निरीक्षक, पुनीत राणा और दिनेश कुमार, सब इंस्पेक्टर, निर्मल देवी और कविता, हेड कांस्टेबल प्रोमिला देवी, संतोष कुमारी और संदीप को सम्मानित किया गया। पुनीत राणा ने तैराकी में 2 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य सहित 7 पदक जीतेे, जबकि कुश्ती में संतोष कुमारी ने एक-एक स्वर्ण और कांस्य पदक जीतकर हरियाणा पुलिस का नाम रोषन किया। हरियाणा पुलिस के अन्य खिलाडिय़ों ने कुश्ती और मुक्केबाजी में एक-एक स्वर्ण पदक जीता।

विभिन्न राज्यों के डीजीपी और एआईपीएससीबी के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इस समारोह समारोह में शिरकत की।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply