लेह से मृतकों के शव हवाई मार्ग से लाए जाएंगे

लेह से मृतकों के शव हवाई मार्ग से लाए जाएंगे

जयपुर—- मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने संवेदनशीलता दिखाते हुए लेह में सड़क हादसे में मृत भीलवाड़ा जिले के पालड़ी गांव निवासी 9 लोगों के शव हवाई मार्ग से लाने के निर्देश दिए हैं।

श्री गहलोत को दिल्ली में जब इस हादसे की जानकारी मिली और उन्हें अवगत कराया गया कि मृतकों के परिजनों को लेह जाकर शवों को सड़क मार्ग से पालड़ी तक लाने में कई दिन लग जाएंगे तथा उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार की व्यथा को समझते हुए मानवीयता दिखाई और तत्काल मुख्य सचिव श्री डीबी गुप्ता को निर्देश दिए कि वे जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव से वार्ता करें और शवों को जल्द से जल्द लाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव श्री डीबी गुप्ता ने जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव से वार्ता की। राज्य सरकार के अधिकारी जम्मू-कश्मीर प्रशासन से समन्वय कर हवाई मार्ग से मृतकों के शव दिल्ली तक लाने की व्यवस्था कर रहे हैं। दिल्ली से सड़क मार्ग से शवों को पालड़ी पहुंचाया जाएगा।

शवों के सोमवार तक पालड़ी पहुंचने की संभावना है। श्री गहलोत ने इस हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए अपनी संवेदना भी व्यक्त की है।

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के लेह जिले में शनिवार को ट्रक पलटकर खाई में गिरने से भीलवाड़ा के पालड़ी निवासी एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई थी और एक युवक घायल हो गया था।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply