- April 24, 2015
लेबर रूम का सघन निरीक्षण कर कमियों को दूर करें – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री
जयपुर – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेेन्द्र राठौड़ ने बेहतर प्रसव सेवाएं सुलभ कराने हेतु प्रदेश के समस्त राजकीय चिकित्सा संस्थानों के लेबर रूम का आगामी 3 दिन में भौतिक सत्यापन करने एवं 30 अप्रेल तक निरीक्षण प्रतिवेदन भिजवाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने ग्रीष्मकाल को दृष्टिगत रखते हुए मौसमी बीमारियों से बचाव की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
श्री राठौड़ गुरूवार को शासन सचिवालय स्थित विडिय़ो कान्फ्रेंस कक्ष में प्रदेश के समस्त संयुक्त निदेशक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने वीडियो कान्फ्रेंस में मौसमी बीमारियों की तैयारी की समीक्षा, असंक्रामक बीमारियों से बचाव कार्यों , सघन निरीक्षण अभियान की प्रगति, एफआरयू की स्थिति, 104-जननी एक्सप्रेस, 108-एम्बूलेंस, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम सहित विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की एवं समस्त स्वास्थ्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिये।
चिकित्सा मंत्री ने इस वर्ष बढ़ते तापमान की संभावना को देखते हुए सम्बन्धित दवाईयों की आपूर्ति की पुख्ता व्यवस्था के साथ ही चिकित्सा संस्थानों में पंखे, कूलर, एसी, पीने के पानी सहित चिकित्सीय उपकरणों की ठीक से व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। चिकित्सा संस्थानों में साफ-सफाई के साथ ही सघन निरीक्षण अभियान के दौरान चिन्ह्ति कर्मियों को दूर करने के निर्देश दिये। उन्होंने शादी-विवाह-मेले इत्यादि को ध्यान में रखते हुए खाद्य सुरक्षा कानून के प्रावधानों के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिये।
लेबररूम निरीक्षण का सघन अभियान
श्री राठौड़ ने प्रदेश के समस्त राजकीय चिकित्सा संस्थानों के लेबररूम की स्थिति का भौतिक सत्यापन कर 30 अप्रेल तक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर कमियों का तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि इस र्वष 100 डिलीवरी पाइन्ट्स का अपग्रेड करने के साथ ही 400 नये डिलीवरी पाइन्ट्स बनाये जा रहे हैं। उन्होंने पुरानी लेबर टेबल हटाकर सभी लेबर टेबल ठीक रखने, लेबररूम में सफाई, पर्दे लगाने, जाली-पंखे इत्यादि ठीक करवाने एवं लेबररूम प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना करवाने के र्निदेश दिये।
फस्र्ट रेफरल यूनिट पर विशेष ध्यान
चिकित्सा मंत्री ने समस्त एफआरयू का ठीक से कार्य करने पर विशेष ध्यान देने एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों को समायोजित करने के प्रस्ताव निदेशालय भिजवाने के निर्देश दिये। उन्होंने वाक-इन-इन्टरव्यू के माध्यम से रिक्त विशेषज्ञ चिकित्सकों के पदों को भरने एवं संयुक्त निदेशकों को चिकित्सा संस्थानों के स्टोर का भौतिक सत्यापन कर अनुपयुक्त सामग्री का निस्तारण करने के निर्देश दिये। प्रचार-प्रसार के लिए भिजवायी गयी सामग्री का सदुपयोग करने के भी निर्देश दिये गये।
एम्बूलेंस वाहनों का भौतिक सत्यापन करें
श्री राठौड़ ने समस्त 104-जननी एक्सप्रेस एवं 108-एम्बूलेंस का भौतिक सत्यापन करवाने व कमियों को दूर करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने 104-जननी एक्सप्रेस के वाहन चालकों के नम्बर प्रसूताओं तक उपलब्ध करवाने एवं उन्हें अस्पताल तक लाने के साथ ही एक वर्ष तक के बच्चों व प्रसूताओं के उपचार के लिए सही ढंग से काम में लेने के निर्देश दिये। उन्होंने वाहनों को ठीक रखने एवं नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिये।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य र्कायक्रम
चिकित्सा मंत्री ने आर.बी.एस.के. के तहत चिन्ह्ति 18 वर्ष तक के बच्चों के उपचार पर विशेष ध्यान देने एवं वाहन उपलब्ध करवाकर उच्च चिकित्सा संस्थानों में उनका ईलाज करवाने की पुख्ता व्यवस्था के निर्देश दिये।
मातृ-मृत्यु की सूचना देने वालों को 200 रु. का रिचार्ज
श्री राठौड़ ने बताया कि मातृ-मृत्यु दर को कम करने के लिए प्रारंभ की गयी मातृ-मृत्यु की सामाजिक समीक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सामान्य व्यक्ति द्वारा मातृ-मृत्यु की सूचना देने पर जांच के उपरांत संबंधित सूचना देने वाले को 200 रुपये की राशि का मोबाइल रिचार्ज करवाया जायेगा।
सघन निरीक्षण अभियान प्रत्येक तिमाही में होगा
चिकित्सा मंत्री ने प्रदेश में 10 से 24 सतिम्बर में किये गये सघन निरीक्षण अभियान की कमियों को दूर करने के लिए सभी प्रमुख चिकित्सा अधिकारियों को कार्य योजना बनाकर यथाशीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सा संस्थानों के प्रवेश स्थल तक की सफाई सुधारने के साथ ही मरीजों व परिजनों के लिए प्रतीक्षा स्थल तक की समुचित व्यवस्था के भी निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि भविष्य में प्रति तिमाही सघन निरीक्षण किया जायेगा। उन्होंने झुंझुनूं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिला अस्पताल के आमजन को जोड़कर किये गये सुधार कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी जिलों को इनसे प्रेरणा लेेने की आवश्यकता प्रतिपादित की।
100 मोर्चरी का होगा निर्माण
श्री राठौड़ ने बताया कि प्रदेश में 100 स्थानों पर इस वर्ष 22-22 लाख रुपये की लागत से मोर्चरी का निर्माण कराये जायेंगे। इन मोर्चरी पर 6-6 देह रखने की व्यवस्था की जायेगी। इनके अतिरिक्त 10 स्थानों पर मदर मिल्क बैंक एवं आवश्यकतानुसार ब्लड बैंक में सुधार कार्य करवाये जायेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि चिकित्सा संस्थानों के पास बनवायी गयी धर्मशालाओं को मेडिकल रिलीफ सोसायटी के माध्यम से क्रियाशील किया जाये।
मलेरिया के प्रति सतर्कता बरतें
चिकित्सा मंत्री ने मलेरिया-डेंगू इत्यादि की प्रभावी रोकथाम के लिए अभी से तैयारी प्रारंभ करने एवं पानी एकत्रित होने वाले स्थानों पर एंटीलार्वा गतिविधियां समय पर आयोजित करने के निर्देश दिये।
”मिशन इन्द्र धनुष”
चिकित्सा मंत्री ने ”मिशन इन्द्र धनुष” के तहत सम्पूर्ण टीकाकरण के प्रति विशेष गंभीरता बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने नियमित टीकाकरण पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता प्रतिपादित की। प्रदेश में विटामिन-ए के 28 राउंड पूरा कर 83 प्रतिशत उपलब्धियां अर्जित की जा चुकी हैं। प्रदेश में 29 वां राउंड मई माह में संचालित कर 69 लाख बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलायी जायेगी। इनमें राजकीय विद्यालयों के साथ ही निजी विद्यालयों के बच्चों को भी खुराक पिलायी जायेगी।
झुंझुनूं में 13 मई को तम्बाकू महाभियान
श्री राठौड़ ने झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर बेटी-बचाओ संकल्प पत्र भरवाने की विशाल रैली आयोजन की प्रशंसा करते हुए बताया कि इसी तर्ज पर 13 मई को तम्बाकू निषेध दिवस पर विशाल रैली आयोजित कर तम्बाकू छोडऩे के संकल्प पत्र भरवाये जायेंगे। उन्होंने अन्य जिलों में भी इसी प्रकार जनसहयोग से कार्यक्रम आयोजित करने पर बल दिया।
विडियो कान्फ्रेंस बैठक में प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री मुकेश शर्मा, मिशन निदेशक एनएचएम श्री नवीन जैन, अतिरिक्त मिशन निदेशक श्री नीरज के पवन, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ.बी.आर.मीणा, निदेशक आरसीएच डॉ.वी.के.माथुर सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
—