लेकिन विज्ञानं मन की शांति नहीं दे सका———मोटर साईकिल चोर गिरोह

लेकिन विज्ञानं मन की शांति नहीं दे सका———मोटर साईकिल चोर गिरोह

फिरोजाबाद (विकासपालिवाल)— प्रोफेसर कालोनी स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा द्वारा जनपद के एक दर्जन स्कूलों में आध्यात्मिकता के द्वारा प्रकृति की रक्षा से मानवता की रक्षा विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत सिंह डिग्री कालेज ककरारा, मुरलीधर इंटर कालेज आदि स्कूलों में हुआ।
2
माउन्ट आबू से आये भाई रविन्द्र ने कहा कि विज्ञान ने हमें बहुत कुछ दिया है। लेकिन विज्ञानं मन की शांति नहीं दे सका । दो देशों की दूरी तो कम हो गयी, लेकिन दो दिलों की दूरी बढ़ चुकी है । प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा की संचालिका बीके पूनम ने बताया कि यदि मन को नियंत्रित रखा जाये तो हमारी याददास्त में बढ़ोत्तरी हो सकती है।

उन्होंने बच्चों व अन्य लोगों को योग कमेंट्री के द्वारा शांती की अनुभूति करायी। संचालन दीप्ती बहन ने किया। इस अवसर पर बीके ममता, भूपेन्द्र, राजपाल, बीके अश्वनी शर्मा, उमेश, मनोज, प्रेमचंद्र आदि थे। अंत में स्कूल संचालकों ने सभी का धन्यवाद दिया ।

28 मोटरसाइकिल व 1 कार बरामद विगत काफी समय से अज्ञात बदमाशों द्वारा जनपद के अलग-अलग थानों में मोटर साईकिलों की चोरी एवं लूट की घटनाऐं की जा रही थीं। इसी लो लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मनोज कुमार द्वारा संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेत्रत्व में प्रभारी क्राइम ब्रान्च नीरज कुमार मिश्रा को मय टीम एवं थानाध्यक्ष थाना-उत्तर लोकेश भाटी के एक सयुक्त टीम गठित कर शीघ्र कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
1
बीती रात उस समय बडी़ सफलता प्राप्त हुई , जब मुखबिर से सूचना मिली कि जलेसर रोड पर गोपाल नगर में अनिल पण्डित के मकान के पीछे खाली पडे़ प्लाॅट में कुछ बदमाशों द्वारा चोरी एवं लूट की मोटर साईकिलों को बेचने के उद्देश्य से इकठ्ठा किया गया है। सूचना पर संयुक्त टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहंची तो देखा कि बाउण्ड्री के अन्दर खाली पडे़ प्लाॅट में काफी संख्या में मोटर साईकिल व 1 कार खडी़ है, जिन पर 8 व्यक्ति बैठे हुए आपस में बात-चीत कर रहे हैं। पुलिस टीम उनके पास पहुंचती उससे पहले ही उन्होंने पुलिस टीम को देखते ही जान से मारने की नीयत से टीम पर फाॅयर करते हुए भागने का प्रयास किया ।

पुलिस टीम द्वारा अपने आपको बचाते हुए मौके से 4 व्यक्तिओं को आवश्यक बल प्रयोग करते हुए पकड़ लिया तथा अन्य 4 व्यक्ति फायंरिग कर मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पूछताछ में इन्होंने बताया कि हम लोग मोटर साईकिल एवं कारों की चोरी करते हैं । इन सभी मोटर साईकिलों व कार को कवाडी़ व अन्य फुटकर ग्राहकों को बेचने के लिए इकठ्ठा हुए थे।

इसके अतिरिक्त कुछ चोरी की मोटर साईकिलें बेचने के उद्देश्य से हम लोगों के द्वारा रेलवे स्टेशन पर भी खडी़ कर रखी गई हैं। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों ने अपने नाम अंशुल यादव पुत्र जगत प्रसाद यादव , निवासी सुहाग नगर, थाना-दक्षिण, फिरोजाबाद, अमित पुत्र रामप्रकाश बढ़ई, निवासी परूशराम काॅलोनी, थाना-उत्तर, शिवम उर्फ भल्ला पुत्र करन सिंह, निवासी- टापा पैंठ, थाना-उत्तर, तथा मनोज पुत्र राममहेश कुशवाह, निवासी सुहाग नगर, फिरोजाबाद बताये हैं ।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply