लूट के बाद बदमाश को ग्रामीणों ने धुना ::प्रत्याशियों के परिणाम घोषित

लूट के बाद बदमाश  को ग्रामीणों ने धुना ::प्रत्याशियों के परिणाम घोषित

मुरैना (प्रमोद कुमार शर्मा) – नगरा थाना क्षेत्र के ग्राम भूप का पुरा में 3 सशस्त्र बदमाशों ने एक ग्रामीण को लूट लिया, ग्रामीण ने तुरंत इसकी सूचना गांव में की, जिसपर से दर्जनों ग्रामीण मौके पर आ गए। बदमाशों ने बचने के लिए कुछ फायर किए, लेकिन ग्रामीणों के आगे उनकी एक न चली और ग्रामीणों ने उन्हें पकडकर इतना अधिक धुन डाला कि तीनों बदमाशों को पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार नगरा थाना क्षेत्र के भूप का पुरा निवासी सोनपाल पुत्र चक्रपान मल्लाह सुबह 8 बजे के करीब गांव से पोरसा खरीददारी करने के लिए जा रहा, तभी रास्ते में तीन सशस्त्र लुटेरों ने तमंचों की नोंक पर 2 हजार रूपए नगदी एवं मोबाईल लूट लिया।

घटना के तुरंत बाद सोनपाल अन्य व्यक्ति के मदद से अपने गांव के लोगों को फोन पर सूचना दी, जिसपर से दर्जनों ग्रामीण मौके पर आ गए। ग्रामीणों से बचने के लिए बदमाशों ने कट्टों से फायर कर दिए, फिर भी ग्रामीण नहीं डरे और उन्होंने बदमाशों को दबोचकर पहले उन्हें धुना और इतना पीटा कि पुलिस को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

नगरा थाना प्रभारी शिवकुमार शर्मा के अनुसार पकड़े गए बदमाशों में ओपा उर्फ राजपाल पुत्र देवेन्द्र गुर्जर 20 वर्ष निवासी ऐलउ भरतपुर, जगमोहन पुत्र नरोत्तम गुर्जर 25 वर्ष निवासी एनो गोहद जिला भिण्ड, जण्डेल सिंह पुत्र जबर सिंह गुर्जर 27 वर्ष निवासी कीरतपुरा गोहद शामिल हैं।

उक्त बदमाशों पर मुरैना व भिण्ड जिले कई थानों में अपराध दर्ज हैं। सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया, एसडीओपी किशोर सिंह भदौरिया पोरसा अस्पताल पहुंचे और बदमाशों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

अम्बाह में 4 स्थानों से 1 करोड़ की चोरियां
क्रासर- एक सर्राफा व्यापारी के घर से उड़ाया 70 लाख का माल, आगरा में भात देने गया था परिवार
मुरैना। जिले की अम्बाह तहसील में खाकी वर्दी को चकमा देकर चोर गिरोह ने एक के बाद एक 4 चोरी की वारदातों को अंजाम देकर लगभग एक करोड़ रूपए का माल समेट लिया और चलते बने। सुबह जब पुलिस को उक्त चोरियों की सूचना मिली तो उनके होश फाख्ता हो गए। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एफएसएल टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बाह के प्रसिद्ध सर्राफा व्यवसायी अनिल कुमार जैन उर्फ अन्नी निवासी पुरानी जैन धर्मशाला के सामने किला रोड शनिवार की रात 8 बजे के लगभग सपरिवार भात देने के लिए आगरा गए हुए थे तथा घर पर एक नौकर को सुला गए।

देर रात्रि लगभग 2 बजे के करीब चोर घर में घुस आए और उस कमरे में पहुंचे, जहां जेवर व नगदी भारी मात्रा में रखा हुआ था। चोर गिरोह ने कमरे की अलमारी में रखी 10 किलो पक्की चांदी, 15 किलो जेवराती चांदी, 600 ग्राम सोना एवं डेढ किलो सोने के अभूषण के अलावा 1 लाख 10 हजार रूपए नगदी समेटकर ले गए। चोरी की सूचना पाकर अनिल व उसके परिवार के होश उड़ गए और वह तुरंत आगरा से अपने घर बापस आए। अन्नी के मुताविक चोरी गए माल की कुल कीमत 75 लाख रूपए है।

इसके बाद चोर गिरोह ने 20 मीटर की दूरी पर स्थित भोगीराम जैन के घर में बाहर के कमरे की कुंदी तोड़कर अलमारी में रखे 10 हजार रूपए नगदी व 8 चांदी के सिक्के चोरी कर ले गए। इसके तुरंत बाद चोरों ने भूमिया रोड पर रहने वाले उस्मान खान के घर में घुसकर 20 हजार रूपए नगदी, एक अंगूठी सोने की, सोने के झुमके, तोडिय़ां कुल कीमत 1 लाख रूपए की चोरी को अंजाम दिया। चोरों के हौशले इतने बुलंद थे कि तीन चोरियों से उनका मन नहीं भरा तो चोर गिरोह ने कृष्णा कॉलोनी निवासी रामा श्रीवास्तव के घर को अपना निशाना बनाया।

चोर उक्त घर से सोने की जंजीर, 4 जोड़ी सोने के टॉप्स, 4 सोने के पेंडल, 6 सोने की अंगूठी, 2 चांदी की करदोनी, 3 जोड़ी तोडिय़ा व 25 हजार रूपए नगदी समेटकर ले गए। फरियादी के अनुसार चोर करीब 5 लाख से अधिक का माल समेटकर ले गए हैं। चोरियों का पता पीडि़तों को सुबह लगा, जब वह नींद से जागे और इसके बाद तुरंत अम्बाह थाना पुलिस को घटना की सूचना दी।

चोरी की 4 वारदातों से अम्बाह पुलिस भी हिल गई। इन चोरी की घटना के बाद अम्बाह के लोगों में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है। घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया एवं एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थलों का जायजा लिया।

 नौकर से  पूछताछ
बताया जाता है कि अनिल कुमार जैन के घर का मुआयना करने व जानकारी लेने के बाद यह तथ्य सामने आया कि मकान का दरवाजा अंदर से खोला गया है, बाहर से कोई ताला नहीं तोड़ा गया है। पुलिस का शक घटना की रात अनिल जैन के घर की सुरक्षा करने वाले नौकर पर है और उसे पूछताछ के लिए थाने में बिठाया गया है। पुलिस अधिकारियों द्वारा अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया कि नौकर की चोरी में क्या भूमिका है।
पुलिस की काबिलियत पर सवालिया निशान
जिले में निरंतर बढ रहे अपराधों पर पुलि अंकुश नहीं लगा पा रही है और अपराधी नित प्रतिदिन जिले के अलग-अलग स्थानों पर भिन्न-भिन्न अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। छुटपुट चोरियों का सिलसिला लगभग जिले के हर थानों में आए दिन देखने को मिलते हैं, किंतु अम्बाह नगर में शनिवार की रात चोरों द्वारा की गई चोरी की वारदातों संपूर्ण पुलिस प्रशासन कटघरे में आकर खड़ा हो गया है, वहीं क्षेत्र की जनता अब पुलिस की काबिलियत पर सवालिया निशान दाग रही है और जनता का पुलिस पर से पूर्णत: विश्वास उठ गया है।
इनका कहना है…
अम्बाह में अनिल जैन के घर चोरी की घटना हुई तथा लगभग 5 लाख का माल चोरी गया है, अन्य चोरियां छुटपुट हैं। पुलिस जांच कर रही है।
किशोर सिंह भदौरिया, एसडीओपी अम्बाह

जिप व जनपद प्रत्याशियों के परिणाम घोषित
मुरैना। जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत सदस्य के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में रविवार को हुई मतगणना में जिला पंचायत के 8 सदस्य जीते, वहीं जनपद सदस्य के परिणामों की गणना तो हो गई है, परंतु जिला निर्वाचन द्वारा उनकी घोषणा नहीं की गई है। जिला पंचायत के विजयी सदस्यों द्वारा जीत के बाद जुलूस निकालकर जश्न मनाया गया।

रविवार को पॉलीटेक्रिक कॉलेज में सुबह से जिला पंचायत सदस्य व जनपद सदस्यों के निर्वाचन की गणना आरंभ हुई और धीरे-धीरे जिला पंचायत सदस्य के परिणाम सामने आने लगे, वहीं जनपद सदस्यों के परिणाम भी आ गए हैं, परंतु जिला निर्वाचन द्वारा परिणामों की घोषणा नहीं की गई है।

जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सदस्य के लिए मुरैना व जौरा के द्वितीय चरण की मतगणना में वार्ड क्रमांक 7 से नेकराम सिंह गुर्जर, वार्ड क्रमांक 8 से राकेश बघेल, वार्ड 9 से श्रीमती गीता हर्षाना, वार्ड क्रमांक 10 से प्रबलप्रताप सिंह मावई रिंकू, वार्ड 11 से श्रीमती कमला रामखन सिंह गुर्जर, वार्ड 12 से हमीर पटेल, वार्ड 13 से जगदीश टैगोर, वार्ड 14 से अनामिका सिंह सिकरवार(गांधी) विजयी हुए हैं। विजयी प्रत्याशियों व उनके समर्थकों द्वारा शहर व वार्डों में जुलूस निकाले गए और मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत सदस्य के लिए सबसे अधिक घमासान वार्ड 10 के प्रत्याशी पूर्व विधायक स्व. सोवरन सिंह मावई के पुत्र प्रबल प्रताप सिंह मावई व वर्तमान मुरैना विधायक रूस्तम सिंह के पुत्र राकेश सिंह के बीच कड़ा मुकाबला था। इस मुकाबले में जीत हार का अंतर तो ज्यादा नहीं रहा, परंतु चुनावी अभियान के दौरान चुनावी संघर्ष काफी रोचक था।

वार्ड क्रमांक 12 में भी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। इस वार्ड से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हमीर सिंह पटेल व वर्तमान कार्यकारी जिला पंचायत अध्यक्ष मनोजपाल सिंह यादव की धर्मपत्नी सहित दो अन्य प्रत्याशियों के बीच चतुष्कोणीय मुकाबला हुआ, जिसमें आखिरकार हमीर पटेल को विजय प्राप्त

वोट न देने पर किया पथरा
मुरैना। पहाडग़ढ़ थाना क्षेत्र के डावर पुरा में विगत रात्रि वोट न देने के चलते तीन युवकों ने एक महिला को गाली गलौच करते हुए पथराव कर दिया। जानकारी के अनुसार आरोपी रामवीर, राकेश, राजवीर सभी सिकरवार निवासी डावर पुरा शनिवार की रात श्रीमती काजल देवी पत्नी पूरन सिंह परमार 38 वर्ष के घर पहुंचे और कहा कि तुमने हमें वोट नहीं दिया। आरोपियों द्वारा गाली गलौच व मारपीट करते हुए पथराव किया गया। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर से मामला दर्ज कर लिया है।

Related post

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…
यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…

Leave a Reply