लूटरे गिरफ्तार

लूटरे गिरफ्तार
प्रतापगढ़ (राज.)-   दिनांक 28.04.2015 को कृषि उपज मण्डी प्रतापगढ़ में प्रातः एक व्यापारी राजेष जैन मण्डी परिसर में अपनी दूकान का ताला खोल रहा था एवं उसके पास 83 हजार रूपयों से भरा बैग था। आरोपी पन्नालाल पुत्र राजु मीणा उम्र 30 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड प्रतापगढ़ जो की मण्डी में हम्माली का कार्य करता था ने अचानक व्यापारी राजेष जैन पर पत्थर से वार दिया एवं व्यापारी का 83 हजार रूपयों भरा बैग लेकर भाग गया।
मण्डी के अन्य व्यापारियों ने आरोपी पन्नालाल का पीछा भी किया परन्तु आरोपी दीपेष्वर तालाब के आगे जंगल में भागने मेे सफल रहा। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुॅंची व आरोपी के खिलाफ थाना प्रतापगढ़ पर प्रकरण पंजिबद्ध कर तलाष षुरू की। घटना के बाद से  पुलिस आरोपी पन्नालाल की लगातार तलाष कर रही थी।
श्री परबतसिंह पु.नि. थानाधिकारी प्रतापगढ़ के नेतृत्व में विषेष टीम ने दिनांक 03.06.2015 को आरोपी पन्नालाल को गिरफ्तार किया व न्यायालय में पेष कर आरोपी का 07 दिन का रिमाण्ड प्राप्त किया है। आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि वह घटना के तुरंत बाद वह जाखम होते हुए पावागढ़, इन्दौर, उज्जैन आदि स्थानों पर घुमता रहा। आरोपी से लूटे गये रूपयों की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।
  कालूराम रावत

पुलिस अधीक्षक
जिला प्रतापगढ़ (राज.)

Leave a Reply