• September 18, 2018

लिंग जांच करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही-गुप्ता

लिंग जांच करने वालों के खिलाफ  कानूनी कार्यवाही-गुप्ता

रोहतक— मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेशभर के उपायुक्तों के साथ विकासपूरक व जनहितकारी योजनाओं की समीक्षा की तथा उनको पूर्णरूप से अमलीजामा पहनाने के लिए जरूरी निर्देश दिए।

डॉ. गुप्ता ने मुख्यमंत्री की योजना के अनुरूप 26 जनवरी तक प्रदेश में सडक़ों को गड्ड मुक्त बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने लिंगानुपात में और अधिक सुधारने के लिए स्वास्थ्य विभाग को छापामारी अभियान में तेजी लाने व लिंग जांच करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को कहा।

डॉ. गुप्ता ने निर्देश दिए कि बेसहारा पशुओं को पकडक़र नंदीशाला व गौशाला में छोडऩे के अभियान में फिर से तेजी लाई जाए और इसके लिए विशेष कार्य योजना बनाई जाए।

प्रदेशभर के सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए कि विकासकारी योजनाओं में सरकारी पैसे का दुरुपयोग करने वाले संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा कि पीएनडीटी एक्ट के तहत की जाने वाली कार्रवाई की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग और पुलिस विभाग को आपसी सामंजस्य के साथ छापेमारी अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त प्रधान सचिव ने सीएम विंडो व सोशल मीडिया से संबंधित लंबित शिकायतों का शीघ्र निवारण करने को कहा।

सीएम विडो की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि शिकायतों का निपटारा करने के दौरान शिकायतकत्र्ता की संतुष्टि होनी चाहिए।

पोर्टल को भी साथ-साथ अपडेट रखें। डॉ. गुप्ता ने हरियाणा विजन-जीरो की नीति पर अमल करते हुए सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए वाहन चालकों में जागरूकता लाने को कहा ताकि लोग सडक़ हादसों में अकाल मौत का शिकार न हों। उन्होंने प्रथम चरण में प्रदेश के हर ब्लॉक से पांच पंचायतों को चुनकर उनमें ई पंचायत प्रणाली को लागू करने के निर्देश दिए।

श्री गुप्ता ने सरल व अंतोदय प्रोजेक्ट को भी शत-प्रतिशत ढंग से लागू करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. गुप्ता ने हरपथ और स्वच्छ एप के माध्यम से सडक़ों में बने गड्डे व गंदगी से संबंधित शिकायतों का निवारण करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए इन एप पर आने वाली जनशिकायतों को निर्धारित समयावधि में निपटारा किया जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि एप पर आने वाली शिकायतों का निवारण करने में देरी वाले संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

श्री गुप्ता ने मुख्यमंत्री की योजनानुसार पर्यावरण की स्वच्छता व संरक्षण के मद्देनजर पानी की बर्बादी रोकने, पॉलीथीन का प्रयोग न होने देने, सरकारी कार्यालयों में एलईडी लाईटों का प्रयोग करने करने के निर्देश दिए।

भ्रूण हत्या रोकने के लिए छापेमारी की जाए तेज-डॉ. यश गर्ग

उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की टीम का गठन करके छापेमारी अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने लोगों से अपील की कि लिंग जांच करने वाले अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों में अगर अवैध कार्य होता है तो इसकी गुप्त सूचना दें। ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा सकें।

डॉ. गर्ग ने कहा कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा और उसे स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक लाख रुपये का पुरस्कार भी दिया जायेगा।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जश्रदीप सिंह रंधावा, अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार, सीटीएम महेंद्रपाल, सीएमजीजीए आदव सुन्दर, एसडीएम रोहतक राकेश कुमार, एसडीएम महम दलबीर फौगाट, एसडीएम सांपला तरूण पावरियां, सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला, बीडीपीओ राजपाल चहल सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।

Related post

अब नहीं रुकेगा सौर-हवा का सफर, 2035 तक चाहिए सिर्फ़ रिन्यूएबल बिजली

अब नहीं रुकेगा सौर-हवा का सफर, 2035 तक चाहिए सिर्फ़ रिन्यूएबल बिजली

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) –एक नए वैश्विक सर्वे में दुनिया के 15 देशों के बिज़नेस लीडर्स…
बिल्डिंग से ज़्यादा अब बात मलबे की है

बिल्डिंग से ज़्यादा अब बात मलबे की है

लखनऊ (निशांत सक्सेना )  अब अगर आपने कोई बिल्डिंग गिराई या नया प्रोजेक्ट शुरू किया है,…
छत्तीसगढ़ में हर पुलिस थाने और DSP स्तर के अधिकारी गंभीर अपराध के मामलों में NATGRID का उपयोग करें

छत्तीसगढ़ में हर पुलिस थाने और DSP स्तर के अधिकारी गंभीर अपराध के मामलों में NATGRID…

 PIB Delhi ———  केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में…

Leave a Reply