• March 9, 2018

लिंग जांच करने वालों की सूचना अविलंब दें –उपायुक्त सोनल गोयल

लिंग जांच करने वालों की सूचना अविलंब दें –उपायुक्त सोनल गोयल

बहादुरगढ़ (जनसंपर्क विभाग)— अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में झज्जर जिले में चल रहे तीन दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का समापन बहादुरगढ़ के राजकीय महिला महाविद्यालय प्रांगण से हुआ। जागरूकता कार्यक्रम की श्रंखला के समापन समारोह में उपायुक्त सोनल गोयल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुई जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम बहादुरगढ़ जगनिवास ने की।
1
जागरूकता कार्यक्रम में दिए अपने शुभ संदेश में मुख्यातिथि उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम हमें जीवन में सकारात्मक संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से झज्जर जिले के शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्राम पंचायतों के सहयोग से भी जागरूकता पखवाड़े के रूप में महिला सशक्तिकरण व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन करते हुए आमजन मानस तक को महिलाओं के सम्मान के साथ ही बेटियों के महत्व से अवगत कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आज झज्जर जिले की पहचान विश्व स्तर पर कायम है। खेल के साथ ही सौंदर्य स्पर्धा में हमारी बेटियों ने दुनिया में नाम रोशन किया है। यह गौरव की बात है कि झज्जर जिले की ही गांव बामनौली की बेटी मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड खिताब हासिल किया है वहीं हाल ही में चल रही विश्व शूटिंग चैंपियनशिप में गांव गोरिया की बेटी मनु भाकर ने एक के बाद एक दो गोल्ड मैडल भारत की झोली में डालते हुए स्वर्णिम झज्जर बनाने में अतुलनीय भूमिका निभाई है।

उन्होंने गत दिवस राष्ट्रपति भवन में आयोजित नारी शक्ति सम्मान समारोह का जिक्र करते हुए बताया कि देश के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा भी झज्जर जिले में लिंगानुपात में आए सुधार की जमकर प्रशंसा की है। लिंगानुपात में और अधिक सफलतम सुधार करने के लिए प्रेात्साहित भी किया गया है।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से उन्होंने देश के राष्ट्रपति को विश्वास दिलाया है कि वर्ष 2018 में झज्जर जिले का लिंगानुपात 950 से अधिक लेकर जाएंगे। उन्होंने उपस्थित लोगों को कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक कुरीति में प्रशासन के सहयोगी बनने की अपील भी की।

उन्होंने कहा कि यदि किसी भी क्षेत्र में उन्हें कोई भी व्यक्ति किसी भी रूप से लिंग जांचने करने की प्रक्रिया में संलिप्त होने की सूचना मिलती है तो वे महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों अथवा सीधे तौर पर उन्हें मामले से अवगत कराएं, निश्चित तौर पर ऐसे लोगों पर प्रशासन का कड़ा शिकंजा कसा जाएगा।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि झज्जर जिले के लोगों की सामाजिक मानसिकता को बदलने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सजग है और वे आमजन से आह्वान करती हैं कि विकासोन्मुखी योजनाओं के बेहतर ढंग से क्रियांवयन में सभी भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं का क्रियांवयन प्रशासन की ओर से बेहतर ढंग से किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि उपायुक्त के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पीएनडीटी एक्ट को प्रभावी ढंग से लागू किया गया है और यही कारण है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय कार्यक्रम में झज्जर जिले की उल्लेखनीय भूमिका है।

उन्होंने बताया कि आज झज्जर जिला प्रशासन की ओर से पहली बार तीन दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को मनाया जा रहा है। जागरूकता कार्यक्रम में जहां महिलाओं को उनके अधिकारियों के बारे में जागरूक किया जा रहा है वहीं खेल स्पर्धाओं के माध्यम से शारीरिक सौष्ठव बनाए रखने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।

महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनैना ने बताया कि उपायुक्त के मार्गदर्शन में विभाग की ओर से झज्जर जिले में इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर किया जा रहा है और जनभागीदारी के साथ लिंगानुपात में आए सुधार के फलस्वरूप सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। कार्यक्रम के समापन अवसर पर राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डा.सुनीता ढिल्लो ने धन्यवाद व्यक्त किया।

महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुई खेल स्पर्धाएं :

महाविद्यालय प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में खेल स्पर्धाओं का भी आयोजन हुआ जिसमें ग्राम पंचायत महिला प्रतिनिधियों, सक्षम युवाओं, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, छात्राओं ने मटका रेस, आलू रेस व रस्साकसी में प्रतिभागिता दर्ज कराई।

जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी सत्यदेव मलिक की देखरेख में हुई खेल स्पर्धाओं में मटका रेस में राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्रा मानिका ने प्रथम, स्वयं सहायता समूह की सदस्य शीलम ने द्वितीय तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहादुरगढ़ की प्राचार्या तारावंती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं आलू रेस में स्वयं सहायता समूह की सदस्य शीलम ने पहला व इसी समूह की सदस्य संजू ने दूसरा तथा सक्षम ममता ने तीसरा स्थान हासिल किया।

बच्चों की दौड में पूर्वा दलाल ने पहला, नेहा ने दूसरा व उमा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रस्साकसी में खंड विकास एवं पंचायत विभाग की टीम सदस्या कांता, सुनीता, पुष्पा, लक्ष्मी, रोशनी, सविना, रीना, गीता, आनंद, सुरेश व सुनीता की टीम ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया।

मुख्यातिथि उपायुक्त सोनल गोयल ने सभी विजेता प्रतिभागियों को तथा उल्लेखनीय कार्य करने पर महिला एवं बाल विकास विभाग की डब्लूसीडीपीओ सुनीता सभ्रवाल को व खिलाड़ी मनीषा को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों व योग क्रियांओं से दिखाई प्रतिभा :

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में राजकीय महिला महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय बहादुरगढ़ की छात्राओं के साथ ही राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहादुरगढ़, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जसौर खेड़ी की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों व योग क्रियांओं के माध्यम से समारोह को भव्य बना दिया।

जिला बाल संरक्षण इकाई की ओर से गुड टच, बैड टच से संबंधित डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई जिसमें कार्यक्रम अधिकारी अन्नू ने उपस्थित आमजन को संरक्षण की ओर से की जा रही गतिविधियों से भी अवगत कराया।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में तहसीलदार नरेंद्र दलाल, राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या अनिता गहलोत, प्रवक्ता डा.अनिता रानी, नगरपरिषद ईओ अपूर्व चौधरी, एआईपीआरओ दिनेश कुमार, डब्लूसीडीपीओ सुनीता सभ्रवाल, बबीता मनचंदा व डिंपल, ललित भारद्वाज सहित अन्य शिक्षकगण व विद्यार्थी मौजूद रहे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply