• May 3, 2020

लाॅकडाउन का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती

लाॅकडाउन का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती

पटना ———मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार के निर्देष पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सचिव, सूचना एवं जन-सम्पर्क श्री अनुपम कुमार, अपर पुलिस महानिदेषक, पुलिस मुख्यालय श्री जितेन्द्र कुमार, सचिव, स्वास्थ्य श्री लोकेष कुमार सिंह एवं आपदा प्रबंधन विभाग के नोडल पदाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों के साथ-साथ अद्यतन स्थिति पर मीडियाकर्मियों के साथ संवाद कर जानकारी दी।

सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के सचिव श्री अनुपम कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री के स्तर पर लगातार समीक्षा की जा रही है और लोगों को सहायता प्रदान करने के लिये सभी आवष्यक कदम उठाये जा रहे हैं। कल भी क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ भी बैठक हुयी थी, जिसमें बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों के बिहार आने की संभावना को देखते हुये प्रखण्ड एवं पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर पर पूरी तैयारी की चर्चा की गयी। उन्होंने कहा कि उनके पहुॅचते ही स्टेषन के पास ही स्क्रीनिंग कराकर संबंधित जिला मुख्यालय भेजा जायेगा, जहाॅ से उन्हें प्रखण्ड क्वारंटाइन सेंटर पर क्वारंटाइन में रखा जायेगा। वहाॅ भोजन, आवासन एवं चिकित्सकीय सुविधा की समुचित व्यवस्था रखी गयी है। उन्होंने बताया कि जयपुर से नागौर के 1,174 श्रमिकों को लेकर आज स्पेषल टेªन दानापुर पहुॅची है, जिनका स्क्रीनिंग कराकर संबंधित जिले में भेजा जा रहा है, जहाॅ प्रखण्ड क्वारंटाइन सेंटर में रखा जायेगा।

सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव श्री अनुपम कुमार ने बताया कि लोगों को हर स्तर पर राहत देने के लिये कई कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपदा राहत केन्द्रों की संख्या 202 हो गयी है। पहले से अधिक संख्या में लोग आपदा राहत केन्द्र पर लाभान्वित हो रहे हैं और उनकी संख्या 65,185 हो गयी है। अब स्कूल (पंचायत) स्तर पर 1,425 क्वारंटाइन केन्द्र कार्यरत हैं, जिसमें 13,700 से ज्यादा लोग रह रहे हैं। इन सभी लोगांे को गुणवत्तापूर्ण भोजन, आवासन एवं चिकित्सकीय जाॅच की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।

सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव ने बताया कि बिहार के लोग जो बाहर फॅसे हुये हैं, वे लोग मुख्यमंत्री सचिवालय, आपदा प्रबंधन विभाग एवं बिहार भवन के स्थानिक

आयुक्त के कार्यालय में फोन कर अपनी समस्यायें बता रहे हैं। प्राप्त फोन पर अधिकारी रोजाना लोगों से फीडबैक प्राप्त कर रहे हैं और उसके आधार पर लोगों की समस्याओं का संबंधित राज्य सरकारों तथा जिला प्रषासन से समन्वय कर समस्या का समाधान किया जा रहा है। अब तक 1 लाख 49 हजार काॅल/मैसेज प्राप्त हुये हैं जिनमें बिहार के बाहर के छात्र-छात्राओं के भी काॅल/मैसेज शामिल हैं। इनमें 15 लाख 80 हजार लोग सम्मिलित हैं। उनसे फीडबैक लेकर उनकी परेषानियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव ने बताया कि लाॅकडाउन के कारण बिहार के जो लोग बिहार के बाहर अन्य राज्यों में फॅसे हुये हैं, उन्हें प्रति व्यक्ति 1,000 रूपये की राषि मुख्यमंत्री विषेष सहायता के रूप में मुख्यमंत्री राहत कोष से आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से दी जा रही है। अब तक राज्य के बाहर रह रहे बिहार के लोगों के जितने आवेदन आये हैं, उनमें से वैध पाये गये 18 लाख 78 हजार खाते में राषि अंतरित की गयी है। शेष आवेदनों का शीघ्र निष्पादन कर राषि अंतरित की जा रही है।

सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव ने बताया कि बिहार फाउण्डेषन के माध्यम से देष के 9 राज्यों के 12 शहरों में 55 राहत केन्द्र भी चलाये जा रहे हैं, जहाॅ पर लोगों को भोजन तथा राषन सामग्री भी दी जा रही है। अब तक 14 लाख 62 हजार लोग इसका लाभ उठा चुके हैं। उन्होंने बताया कि सरकार लोगों की हरसंभव मदद कर रही है।

स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री लोकेष कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10 पाॅजिटिव मामले आये हैं और अब कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 476 हो गयी है। आज 09 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। अब तक कुल 107 लोग स्वस्थ हुये हैं।
आज कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मृत्यु हुयी है यानि कुल अब तक 4 लोगों की मौत हुयी है। कोरोना संक्रमण से प्रभावित 30 जिलों में सीवान के 30, बेगूसराय के 11, मुॅगेर के 95,पटना के 43,गयाके 6, गोपालगंज के 18, नवादा के 4, नालंदा के36,सारण के7,लखीसराय के 5,भागलपुर के 5, वैषालीके 3, बक्सर के 52,भोजपुरके18, रोहतासके 52,पूर्वी चम्पारण के5,पष्चिम चम्पारण के5, बाॅका के 3, कैमूर के26,औरंगाबादके8,मधेपुराके 2, अरवलके4,जहानाबाद के 4, मधुबनी के 18, पूर्णिया के 1,दरभंगा के5,शेखपुरा के 1, सीतामढ़ी के 6 एवं कटिहार के 2 मामले हैं, जबकि अररिया जिले का रहने वाला व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से सारण में रह रहा था और वहीं संक्रमित हुआ है और इलाज करा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार अब तक कुल 25,724 सैंपल्स की जाॅच की जा चुकी है। कोरोना की जाॅच के लिये छह लैब काम कर रही है और इससे जाॅच में तेजी आयी है।

सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि राज्य के तीन अस्पतालों- एन0एम0सी0एच0 पटना, ए0एन0एम0सी0एच0 गया, भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय को कोविड अस्पताल के रूप में चिन्हित किया गया है। विभिन्न जिलों में कोविड केयर सेंटर के रूप में भी आइसोलेषन वार्ड की संख्या बढ़ायी गयी है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है, उसकी वजह जो सामने आयी है कि ऐसे लोग जो बाहर से आये

हैं, उनमें कई संक्रमित पाये जा रहे हैं। राज्य में अब तक बाहर से आये ऐसे 57 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।

सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों में 305 क्वारंटाइन सेंटर के रूप में चिन्हित किये गये हैं, जिसमें होटल सहित अन्य स्थल भी शामिल हैं। क्वारंटाइन केन्द्रों में 7,688 कमरे चिन्हित किये गये हैं। अब तक क्वारंटाइन केन्द्रों मंे आवासित लोगों की संख्या 2,112 है। पंचायत स्तर पर विद्यालयों में बनाये गये क्वारंटाइन सेंटर में चिकित्सकीय दल नियुक्त हैं और उनकी जाॅच की जा रही है। आइसोलेषन सेंटर में मरीजों की संख्या 365 है।
कोरोना प्रभावित जिलों की डोर टू डोर स्क्रीनिंग करायी जा रही है। अब तक निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार कुल 86 लाख 18 हजार घरों का सर्वेक्षण कराया जा चुका है, जिससे 4 करोड़ 68 लाख लोग जुड़े हैं, उनमें से 3,275 लोगों में सामान्य सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण पाये गये हैं लेकिन यह आवष्यक नहीं कि वे कोरोना संक्रमित हों। उन्होंने कहा कि परिस्थितियों पर नजर रखी जा रही है। सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि जो भी बाहर से आये हैं उनकी सतत निगरानी की जा रही है, उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है और हेल्थ रिपोर्ट भी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि जो भी बाहर से आते हैं और जिनमें कोरोना संक्रमण के कुछ भी लक्षण दिखते हैं, वे सीधे अस्पताल जाकर जाॅच करायें। इससे उनके परिवार को और उनके आसपास के लोगों का बचाव होगा। लोग अपनी टेªवल हिस्ट्री न छिपायें। सभी लोग मास्क का प्रयोग करें और सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

अपर पुलिस महानिदेषक, पुलिस मुख्यालय श्री जितेन्द्र कुमार ने बताया कि लाॅकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। अब तक कुल 1,758 एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी है और 1,742 लोगों की गिरफ्तारियाॅ हुयी हंै। 53,944 वाहन जब्त किये गये हैं। अब तक इससे कुल 12 करोड़ 11 लाख रूपये की राषि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है।

पिछले 24 घंटे में अवरोध पैदा करने के कारण 32 एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी हैं और 49 लोगों की गिरफ्तारियाॅ हुयी हैं। 1,301 वाहन जब्त किये गये हैं और 26 लाख 91 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया है। कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और लाॅकडाउन का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हंै।

आपदा प्रबंधन विभाग के नोडल पदााधिकारी श्री संजय कुमार सिंह ने बताया कि केरल से आज दो ट्रेने चलेंगी, जिसका गंतव्य स्थल दानापुर होगा।

Related post

यह इत्र सबसे महँगा

यह इत्र सबसे महँगा

अतुल मलिकराम ——फूलों का स्वभाव होता है खुद के साथ ही साथ अपने आसपास के वातावरण…
ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण भीषण गर्मी से जूझ रहे दो अरब लोग: रिपोर्ट

ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण भीषण गर्मी से जूझ रहे दो अरब लोग: रिपोर्ट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) : एक नई रिपोर्ट के अनुसार, जून से अगस्त 2024 के बीच,…

Leave a Reply