लाहौल-स्पिति– भारी हिमपात के कारण फंसे हुए लोगों को निकालने की प्रक्रिया युद्ध स्तर पर जारी —डा.राम लाल मारकण्डा

लाहौल-स्पिति– भारी हिमपात के कारण फंसे हुए लोगों को निकालने की प्रक्रिया युद्ध स्तर पर जारी —डा.राम लाल मारकण्डा

** पर्यटकों व अन्य लोगों को निकालने केे लिए चार हेलिकाॅप्टर कार्यरत
** 16 घण्टे पैदल मार्ग तय करने के बाद चन्द्रताल
** बर्फ हटाने के लिए जेसीबी सहित भारी मात्रा में 11 स्नो कटर व डोजर
****************************************************

राज्य के जनजातीय जिला लाहौल-स्पिति में भारी हिमपात के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। अचानक हुए हिमपात के कारण जिला के विभिन्न क्षेत्रों में स्थानीय लोगों सहित पर्यटक भी फंस गए। इन क्षेत्रों से पर्यटकों तथा स्थानीय लोगों को निकालने व प्रभावित जनजीवन को सामान्य करने के लिए, जनजातीय विकास मंत्री डाॅ. राम लाल मारकण्डा स्वयं कमान संभाले हुए हैं और वह गत चार-पांच दिनों से राहत एवं बचाव कार्यों की लगातार निगरानी कर रहे हैं।

डा. मारकण्डा ने कहा कि जिला के विभिन्न भागों में फंसे पर्यटकों व स्थानीय लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास जारी हैं। हिमपात ग्रस्त क्षेत्रों से पर्यटकों व अन्य लोगों को निकालने केे लिए सरकार ने चार हेलिकाॅप्टर उपलब्ध करवाए है जो लगातार वहां फंसे पर्यटकों व अन्य प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भी क्षेत्र के हालात पर पैनी नजर रखे हुए हैं और पल-पल की जानकारी हासिल कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि काजा की चन्द्रताल झील के समीप फंसे पर्यटकों व स्थानीय लोगों का कुशलक्षेम जानने व उन्हें खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए गत दिन काजा उपमण्डल प्रशासन अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी विक्रम सिंह नेगी के नेतृत्व में राहत दल के 10-12 सदस्यों के साथ 16 घण्टे पैदल मार्ग तय करने के बाद चन्द्रताल पहुंचा।

उन्होंने कहा कि यहां फंसे लगभग 45 पर्यटकों व अन्य लोगों को बातल, छोटा धड़ा व छतड़ू में सुरक्षित पहुंचाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इन स्थानों में ठहराए गए पर्यटकों में से हैलीकाॅपटर से आज 13 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया तथा अन्यों को भी आज ही सुरक्षित स्थानों पर पहंुचाया जा रहा है।

जनजातीय विकास मंत्री ने कहा कि इसी तरह से जिला के बारालाचा और सरचू में फंसी एक महिला सहित 9 लोगों को हैलिकाॅपटर से सुरक्षित कुल्लू लाया गया। उन्होंने कहा कि हिमपात ग्रस्त लोगों को निकालने के लिए आज एक हैलीकाॅपटर की उड़ान स्टिंगरी से कुल्लू के लिए भरी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसी तरह से जिला के सरचू और दारचा में फंसे 200-300 लोगों को हैलिकाॅपटर से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

उन्होंने कहा कि जिला की सड़कों से वर्फ हटाने के लिए जेसीबी सहित भारी मात्रा में 11 स्नो कटर व डोजर लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त, ग्रांफू की ओर से बीआरओ को सड़कों को बहाल करने के लिए कहा गया है जो तत्परता से सड़कों को बहाल करने के कार्य में जुटे हैं।

उन्होंने कहा कि केलांग से कोकसर व उदयपुर तक, कुंजम दर्रा से काजा तक 40 किलामीटर सड़क, सरचू की तरफ 10 किलोमीटर और चन्द्रताल से वाया कुंजम 20 किलोमीटर सड़कों पर से वर्फ हटाई जा चुकी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अगले कुछ दिनों में जिला में हालात सामान्य हो जाएंगे।

मंत्री ने कहा कि जिला के हिमपात ग्रस्त क्षेत्रों में खाद्य सामग्री, दवाईयां व अन्य जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चत करने के प्रयास भी जारी हैं।

डाॅ. राम लाल मारकण्डा ने क्षेत्र के लोगों को आश्वासन दिलाया है कि जब तक हिमपात ग्रस्त लोग सुरक्षित स्थानों पर नहीं पहुंच जाते और हालात सामान्य नहीं हो जाते वहे चट्टान की तरह जिले में डटे रहेंगे।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply