लड़की के अपहरण / 3 माह से जनपद सीईओ गायब

लड़की के अपहरण  / 3 माह से जनपद सीईओ गायब

मुरैना (प्रमोद कुमार शर्मा ) –  3 दिन पूर्व ग्वालियर इंजीनियरिंग का पेपर देने गई मुस्लिम समाज की 22 वर्षीय किशोरी के अपहरण का मामला अब गहराता जा रहा है। अपहृत लड़की के परिजनों व समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट को घेर कर एसपी से मुलाकात की और आरोपी को गिरफतार कर लड़की बरामद करने की मांग की।

27 morena 02जानकारी के अनुसार विगत 24 दिसम्बर की सुबह आफरीन पुत्री हाजी अनवर 22 वर्ष निवासी लोहार गली इंजीनियरिंग का पेपर देने ग्वालियर गई थी, जिसके बाद वह घर बापस नहीं आई। परिजनों द्वारा तलाश किए जाने के बाद घटना की लिखित सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को दी। आफरीन के पिता को लोगों से पता चला कि उसकी बेटी को पटी गली दत्तपुरा मुरैना निवासी शरद डण्डौतिया ले गया है, पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई, पुलिस द्वारा जब लड़के के परिवार वालों पर दबाव बनाया गया तो उनके बचाव में कुछ सफेद पोश नेता हस्तक्षेप करने लगे, जिससे पुलिस भी निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर पा रही।

इस घटना से आक्रोशित परिजन व मुस्लिम समाज के लोगों ने शनिवार की दोपहर जिला कलेक्ट्रेट को घेरकर जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन से मुलाकात कर आरोपी को गिरफतार कर लड़की बरामद करने की मांग की। साथ परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
2 दिन में कार्रवाई नहीं तो होगा आंदोलन
मुस्लिम एकता मंच के अध्यक्ष तस्लीम खान ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है, वहीं समाज के लोगों ने भी 2 दिन का समय पुलिस को दिया है। इस दौरान कार्रवाई नहीं होती है तो मुस्लिम समाज आंदोलन करेगा।

3 माह से जनपद सीईओ गायब
मुरैना/ कैलारस। जनपद पंचायत कैलारस का खैमा इन दिनों बहुत ही खराब है। प्रतिदिन 10 से 12 ग्रामीण आते है और खाली कुर्सी को देखकर लौट जाते है, बाबूओं से पूछने पर कहा जाता है कि यह 27 morena 08जनपद तो भगवान भरोसे चल रही है, यहां सीईओ महीनेभर से नजर नहीं आये हैं। ग्राम पंचायतों के रोजगार गारंटी में कार्य करने वाले मजदूर प्रतिदिन जनपद पंचायत के चक्कर लगाकर लौट जाते हैं, जोकि ग्रामीण क्षेत्रों के दूर दराज गांवों से किराया खर्च कर आते हैं और अपने कार्य को बिना कराये मायूस होकर लौट जाते है।

ऐसा ही एक मामला हमारे संवददाता के संज्ञान में आया तो उन्होंने जनपद पंचायत जाकर देखा। जहां एक वृद्ध ग्रामीण जोकि बीमारी से पीडि़त था, उसके पेशाब नली डली थी, उससे पूछा तो बताया कि  राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए 15 दिन से चक्कर लगा रहा हूं, मुझे सीईओ जनपद कैलारस नहीं मिले हैं। मुझे बीमारी के लिए राशन कार्ड की अति आवश्यकता है और सीईओ कार्यालय में कुर्सियां खाली पड़ी मिली है।
इनका कहना है…
सीईओ 2 माह से जनपद पंचायत के दर्शन करने तक नहीं आये है, हमारी ग्राम पंचायत के सारे कार्य प्रभावित हो रहे है।
सीताराम धाकड़, पंचायत सचिव खेड़ा कलॉ
इनका कहना है…
मैं 15 दिन से अपने बीपीएल राशन कार्ड के लिए चक्कर लगा रहा हूं, मैं बीमारी से पीडि़त हूं, मुझे सीईओ नहीं मिल रहे हैं।
श्रीलाल धाकड़, निवासी ग्राम लहचोरा ग्राम पंचायत सुजर्मा
इनका कहना है…
हमारी ग्राम पंचायत के रोजगार गांरटी के मजदूर हमारे पीछे घूम रहे है, जनपद पंचायत सीईओ के 2-3 माह से न आने के कारण पूरे कार्य प्रभावित हो रहे हैं, मजदूर परेशान है।
मदन लाल जाटव, पंचायत सचिव रजपुरा
इनका कहना है…
मैं अपने टीन शैड की बकाया राशि प्राप्त करने के लिए तीन माह से जनपद के चक्कर काट रहा हूं, मुझे आज तक सीईओ अपने कार्यालय में नहीं मिले हैं।
उदय सिंह जाटव, निवासी गस्तौली
इनका कहना है…
जनपद पंचायत कैलारस का चार्ज अभी ही मेरे पास आया है, मैं दो दिन पहले कार्यालय में बैठा था, मेरे पास कोई नहीं आया था।
अजय कटेसरिया, एसडीएम सबलगढ़

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply