- April 10, 2018
लगे पंख–सवाईमाधोपुर, कोटा तथा किशनगढ़ से हवाई सेवा शुरु
जयपुर——— राज्य में इन्ट्रा स्टेट हवाई कनेक्टीविटी के साथ ही बुधवार से सवाईमाधोपुर, कोटा तथा किशनगढ़ से नई दिल्ली के लिए हवाई सेवा आरम्भ हो जायेगी
सामान्य प्रशासन एवं सिविल एविएशन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पवन कुमार गोयल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पर्यटन सिटी सवाईमाधोपुर, एज्यूकेशन सिटी कोटा तथा मार्बल नगरी किशनगढ़ को दिल्ली हवाई सेवा आरम्भ कर पर्यटकों को जोड़ने का सार्थक प्रयास किया गया है।
उन्होंने बताया कि सवाईमाधोपुर को पहली बार हवाई सेवा से जोड़ा गया है जबकि किशनगढ़ एवं कोटा के लिए पूर्व में ही जयपुर से हवाई सेवा आरम्भ की जा चुकी है।
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के विजन से राज्य में पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए पिछले साल अक्टूबर में इंट्रा स्टेट हवाई सेवाएं शुरु हो चुकी है।
राजस्थान वर्तमान में देश में सबसे अधिक शहरों के बीच वायुसेवा उपलब्धस कराने वाला पहला राज्य है।
राज्य सरकार की इस पहल से आने वाले वर्षों में राज्य में आने वाले देशी विदेशी पर्यटकों की तादाद बढ़ेगी। राज्य सरकार का विजन है कि वर्ष 2020 तक अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या को वर्तमान में 15 लाख प्रतिवर्ष से बढ़ाकर तीस लाख अर्थात दोगुना करना है।