लखनऊ : केनरा बैंक में 45 करोड़ हड़पने वाले बैंक अधिकारी की सम्पत्ति कुर्क होगी

लखनऊ :   केनरा बैंक में 45 करोड़ हड़पने वाले बैंक अधिकारी की सम्पत्ति कुर्क होगी

केनरा बैंक में 45 करोड़ रुपये का गबन कर फरार हुए अधिकारी की सम्पत्ति कुर्क करने की तैयारी कृष्णानगर पुलिस ने कर ली है। नोटिस तामील कराए जाने के बाद भी अगर आरोपी हाजिर नहीं होता है तो उसकी सम्पत्ति कुर्क कर ली जाएगी। इंस्पेक्टर आलोक राय के मुताबिक सिंडिकेट बैंक कुछ वक्त पहले केनरा बैंक में समाहित हो गया था।

31 जनवरी 2021 को केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख मनोज कुमार मीणा ने कृष्णानगर कोतवाली में कर्मचारी अखिलेश कुमार के खिलाफ 45 करोड़ रुपये का हेरफेर करने का मुकदमा दर्ज कराया था। मनोज ने पुलिस को बताया था कि 29 जनवरी 2021 को एक ग्राहक ने उसके खाते से अनाधिकृत तरीके से रुपये निकाले जाने की शिकायत की थी। इसके बाद जांच में एलडीए कॉलोनी ब्रांच में 45 करोड़ रुपये का गबन किए जाने का पता चला था।

छानबीन में यह बात भी सामने आई थी कि बैंक अधिकारी अखिलेश कुमार निवासी ऐशबाग स्थित पुरानी लेबर कॉलोनी ने गबन किया है। जिसे वित्तीय अनियमित्ता बरतने पर निलंबित किया गया था। इंस्पेक्टर के मुताबिक मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही अखिलेश फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। लेकिन वह पुलिस के सामने नहीं आया। ऐसे में अखिलेश की सम्पत्ति कुर्क करने के लिए सीआरपीसी की धारा 82 के तहत कार्रवाई की जा चुकी है। अखिलेश के पेश नहीं होने पर उनकी सम्पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।

Related post

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

पीआईबी (दिल्ली) — किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण है, जिसमें विभिन्न चुनौतियाँ और अवसर होते हैं।…
दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और शोकेस नोटिस

दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और…

पीआईबी दिल्ली —– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ समाचार रिपोर्टों के बाद तत्काल और निर्णायक…
सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…

Leave a Reply