लक्ष्मण सिंह भंडारी का भारतीय आर्म रेस्लिंग टीम में चयन

लक्ष्मण सिंह भंडारी का भारतीय आर्म रेस्लिंग टीम में चयन

भारतीय आर्मरस्लिंग संघ द्धारा दिल्ली के लक्ष्मण सिंह भंडारी का चयन भारतीय आर्म रस्लिंग टीम में किया गया हैं। उन्होंने 42वी राश्ट्रीय आर्म रस्लिंग प्रतियोगिता 2018 में स्वर्ण पदक जीता था जिसके आधार पर उनका चयन भारतीय टीम में किया है जो कि 6 से 12 जून तक बिसकेक, किर्गिजस्तान में होने वाली 18वी एषियन आर्म रस्लिंग प्रतियोगिता 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व करेगें।

लक्ष्मण सिंह भण्डारी 2017 में भी भारत के लिए स्वर्ण पदक जीत चुके हैं और आर्म रेस्लिंग को प्रोत्साहन और बढावा देने के लिए उन्हे विष्व और एषियन फैडरेषन द्धारा सम्मानित किया जा चुका है।

इस बार भी इस अंतराश्ट्रीय आर्म रस्लिंग प्रतियोगिता के लिए काफी मेहनत कर रहें है और उन्हे पूरा विष्वास है कि इस बार भी वह भारत के लिए स्वर्ण पदक जीत कर ही लौटेगें।

उन्होने बताया कि इतने बडे स्तर पर पदक पाने के लिए कडी मेहनत और पैसा लगता है और उन्हे किसी तरह का सहयोग नही मिलने के बावजूद वह पुरा खर्च
स्वयं वहन करते है और पदक पाने के बाद भी भारत में कोई सम्मान नही मिलता लेकिन, यह उनका खेल के प्रतिसर्मपण, सम्मान ओर आषा है जो उनको इस खेल से जोडे रखती है।

यह खेल भारत समेत विष्व भर में बेहद प्रचलित है और बहुत से देशों में इसे मान्यता भी प्राप्त है जिससे वहां पर खेल और खिलाडियों की स्थिति भारत से काफी बेहतर है।

भारत सरकार भी यदि इस खेल का मान्यता दे तो यह खेल ग्रामिण और षहरी दोनों में ही बेहद प्रचलित होगा क्योकि इस खेल को खेलने और प्रतियागिताओ मेें आनेवाला खर्च अन्य खेलों के मुकाबले बेहद ही कम है और सभी उम्र और वगों द्धारा इसे खेला जाता है।

मिहिर सिंह लक्ष्मण सिंह भण्डारी
फांऊडर , जेनरल सेक्रेटरी एंड कोच
एसियन गोल्ड मेडलिस्ट
98 1140 9830 98 9911 3616

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply