• March 20, 2018

रोहतक में व्यापारी सम्मेलन के लिये निमंत्रण

रोहतक में  व्यापारी सम्मेलन के लिये  निमंत्रण

बहादुरगढ़ (जनसंपर्क विभाग)—- हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि मौजूदा केंद्र व प्रदेश सरकार ने व्यापारी वर्ग के हितों को सुरक्षित रखते हुए भयमुक्त माहौल प्रदान किया है।
1

आज व्यापारियों में आत्मविश्वास पैदा हुआ है और सरकार के इस कदम पर प्रदेश भर के व्यापारी आगामी 8 अप्रैल को रोहतक में आयोजित होने वाले व्यापारी सम्मेलन में पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार जताएंगे।उन्होंने व्यापारी सम्मेलन में बहादुरगढ़ के हर ट्रेड के व्यापारियों को पहुंचने का निमंत्रण दिया।

सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर मंगलवार को बहादुरगढ़ शहर के रेलवे रोड पर स्थित अग्रसेन धर्मशाला प्रांगण में स्थानीय विधायक नरेश कौशिक व हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन गोपाल शरण गर्ग के साथ क्षेत्र के व्यापारियों से रूबरू हो रहे थे।

व्यापारी वर्ग की बैठक के दौरान विधायक नरेश कौशिक ने सहकारिता मंत्री ग्रोवर व हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन गोपाल शरण गर्ग को विश्वास दिलाया कि रोहतक में बहादुरगढ़ क्षेत्र के व्यापारियों की उल्लेखनीय भागीदारी रहेगी।

व्यापारियों को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी लागू करने के साथ ही प्रदेश में व्यापारी वर्ग को सुरक्षित माहौल प्रदान करते हुए हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन कर व्यापारी वर्ग का सम्मान किया है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के साढ़े तीन साल के कार्यकाल में सरकार ने एक सफलतम सकारात्मक परिवर्तन के साथ काम किया है। आज पूरे प्रदेश में पूर्व सरकारों के कार्यकाल और वर्तमान सरकार के कार्यकाल में फर्क देखा जा सकता है जोकि भयमुक्त वातावरण साक्षात उदाहरण है। उन्होंने कहा कि हर वर्ग के हितों का सरकार ध्यान रख रही है और बिना किसी भेदभाव के समान विचारधारा के साथ विकास कार्य सरकार की ओर से कराए जा रहे हैं।

उन्होंने बहादुरगढ़ क्षेत्र के व्यापारियों को बधाई देते हुए कहा कि जीएसटी और क्षेत्र के साथ से निकल रहे कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे का सबसे ज्यादा लाभ बहादुरगढ़ क्षेत्र को मिलने जा रहा है। विकासात्मक कोरिडोर केएमपी के साथ विकसित होगा और औद्योगिक निवेश भी प्रबल होगा।

उन्होंने बताया कि पूर्व सरकारों के कार्यकाल में गुंडा टैक्स, इंस्पैक्टरी राज सहित अनेक दमनकारी नीतियों का सामना व्यापारियों को करना पड़ता था किंतु भाजपा सरकार के कार्यकाल में व्यापारी वर्ग को इन सभी व्यर्थ के टैक्स से छूटकारा दिलाया गया है और सुखद व सुरक्षित माहौल व्यापारी वर्ग के लिए तैयार किया गया है।

व्यापारियों के हितों के लिए सरकार की ओर से उठाए जाने वाले कदमों का आभार जताने के लिए प्रदेश के व्यापारियों का सम्मेलन 8 अप्रैल को रोहतक के ओल्ड आईटीआई मैदान में आयोजित होगा जिसमें मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल प्रदेश भर के व्यापारियों के साथ सीधा संवाद करेंगे।

उन्होंने व्यापारियों से कहा कि यह उनके लिए गौरव की बात है कि हर वर्ग के लोगों के हितों को समझने वाला और उनके सुख दुख में सहभागी बनने वाला विधायक नरेश कौशिक आपके हलके का जनप्रतिनिधित्व कर रहा है। उन्होंने विधायक नरेश कौशिक की कार्यशैली की भी जमकर सराहना की।

सरकार व व्यापारी के बीच कड़ी है बोर्ड : चेयरमैन

व्यापारी वर्ग की बैठक में हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन गोपाल शरण गर्ग ने मौजूदा सरकार द्वारा किए गए बोर्ड के गठन को व्यापारियों के हितों का ध्यान रखने में सबसे अहम कड़ी बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने व्यापारियों और सरकार के बीच तालमेल बनाए रखने के लिए जो बोर्ड बनाया है उसमें बोर्ड की ओर से बेहतर ढंग से अपनी जिम्मेवारी निभाई जा रही है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए सरकार की ओर से ठोस कदम उठाए जा रहे हैं और 8 अप्रैल को आयोजित व्यापारी सम्मेलन में मुख्यमंत्री की ओर से अनेक विकासात्मक व्यापारी हितों के फैसलों को सांझा भी किया जाएगा।

व्यापारियों को दिया सौहादपूर्ण माहौल : विधायक

विधायक नरेश कौशिक ने सहकारिता मंत्री ग्रोवर व चेयरमैन गोपाल शरण का हलके की ओर से स्वागत करते हुए कहा कि क्षेत्र के व्यापारियों में सम्मेलन को लेकर पूरा उत्साह है। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने हलके की जनता को यह वायदा किया था कि भाजपा सरकार बनने पर प्रदेश में अमन चैन कायम होगा और व्यापारी वर्ग जो पूर्व सरकारों में शोषित रहा है उन्हें पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा।

आज वे इस मंच के माध्यम से कहना चाहते हैं कि साढ़े तीन साल के भाजपा शासनकाल में पूर्व सरकारों के कार्यकाल में की जा रही गुंडा गर्दी, दबाव बनाने,भय व भ्रष्टाचार को समाप्त करते हुए व्यापारियों को सौहार्दपूर्ण माहौल दिया गया है। भयमुक्त होकर आज हमारे व्यापारी भाई अपना व्यवसाय कर रहे हैं। उन्होंने रोहतक मेें 8 अप्रैल को होने वाले व्यापारी सम्मेलन में बढ़चढ़ कर व्यापारियों के पहुंचने का विश्वास दिलाया।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल, व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य विजय गुप्ता, पार्षद अशोक गुप्ता, राजपाल शर्मा, महेश कुमार, रविभान राठी, पिं्रस गुप्ता, गजानंद गर्ग, कैप्टन राम सिंह दलाल, युद्धवीर भारद्वाज, कृष्ण चंद, सतीश घई, सुरेंद्र बंसल, जितेंद्र सिंह सहित विभिन्न ट्रेड यूनियन के पदाधिकारी व व्यापारी मौजूद रहे। प्रशासन की ओर से एसडीएम जगनिवास व डीईटीसी सेल्स कुलदीप सिंह मलिक भी उपस्थित थे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply