रोजगार/स्व-रोजगार मेला में 2 लाख 84 हजार बेरोजगार को रोजगार की संभावना

रोजगार/स्व-रोजगार मेला में 2 लाख 84 हजार बेरोजगार को रोजगार की संभावना

भोपाल : (राजेश पाण्डेय)—— मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 4 अगस्त को सीहोर जिले के बुधनी तहसील मुख्यालय पर आयोजित स्व-रोजगार मेला में शामिल होंगे। प्रदेश के सभी जिलों में इसी दिन स्व-रोजगार मेला आयोजित किये जायेंगे। जिला-स्तरीय स्व-रोजगार मेला में विधानसभा अध्यक्ष और मंत्रि-परिषद के सदस्य शामिल होंगे।

स्व-रोजगार मेला में प्रदेश के 2 लाख 84 हजार बेरोजगारों को रोजगार/स्व-रोजगार से जोड़ा जायेगा। विभिन्न कम्पनियों द्वारा एक लाख 24 हजार युवाओं को लेटर ऑफ इंटेंट दिये जायेंगे। इसी के साथ प्रदेश की विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं में 60 हजार हितग्राहियों और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में एक लाख हितग्राहियों को लोन के स्वीकृति-पत्र वितरित किये जायेंगे।

गौरतलब है कि विभिन्न जिलों में कुल 156 रोजगार मेलों के माध्यम से लगभग एक लाख 24 हजार युवाओं का रोजगार के लिए चयन किया गया है। सम्मेलन में कंपनियों की माँग को ध्यान में रखते हुए टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटेलिटी, टेक्सटाइल, मैनेजमेंट और ब्यूटी एण्ड वेलनेस के लिए भी रोजगार मेले लगाए गए। मेले में सेक्टर स्किल काउंसिल, रिटेल सेक्टर स्किल काउंसिल, इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर स्किल काउंसिल, मैनेजमेंट सेक्टर स्किल काउंसिल, टेक्सटाइल्स सेक्टर स्किल काउंसिल, टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटेलिटी सेक्टर स्किल काउंसिल, ब्यूटी एण्ड वेलनेस सेक्टर स्किल काउंसिल, पी.डब्ल्यू.डी. सेक्टर स्किल काउंसिल, ऑटोमोटिव सेक्टर स्किल काउंसिल और टेलीकम्युनिकेशन सेक्टर स्किल कांउसिल की सक्रिय भागीदारी रही। इनके अतिरिक्त, सुजुकी मोटर्स गुजरात, ओमेक्स ऑटो लिमिटेड बेंगलुरु, जॉन डियर प्रायवेट लिमिटेड देवास, जुबिलेंट फुटवर्क, ट्राइडेंट ग्रुप बुधनी, वेल्सपन इंडिया गुजरात, ल्यूपिन फार्मास्युटिक्ल्स, आइशर मोटर्स पीथमपुर, परमाली वॉलेस भोपाल और सोम डिस्लरीज रायसेन भी मेलों में शामिल हुए।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply