- December 13, 2022
रोजगार परक शिक्षा, नई शिक्षा नीति का मूल है – उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव
सीधी ( विजय सिंह )- विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले साथ ही उनके कौशल में बढ़ोत्तरी हो जिससे उनके रोजगार के बेहतर अवसर स्थापित कर सकें। नई शिक्षा नीति का मूल उद्देश्य रोजगार परक शिक्षा है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव आज संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय के अटल ऑडोटोरियम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय पर व्याख्यान संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति के संपूर्ण व्यक्तित्व को निखारने का साधन है। साथ ही यह हमारी गौरवशाली संस्कृति को संरक्षित रखने का कार्य करती है। इतिहास गवाह है कि आक्रांताओं द्वारा सर्वप्रथम शिक्षा से जुड़ी संस्थाओं को नष्ट करने के प्रयास होते रहे हैं। डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के माध्यम से राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास को सुदृढ़ता के स्थापित करने के प्रयास किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं अधोसंरचना विकास की ओर अग्रसर है। मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिन्दी में प्रारंभ कर प्रदेश ने क्रांतिकारी कदम उठाया है। इससे हिन्दी भाषी बच्चों की उच्च शिक्षा की कठिनाइयां दूर होगी। नई शिक्षा नीति नये विषयों कोर्स को प्रारंभ करने की छूट देता है। छात्रों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महाविद्यालयों में कृषि, वानिकी, बागवानी, पर्यटन आदि क्षेत्र की विशेषता आधारित पाठ्यक्रमों का संचालन भी करें। साथ ही पैरामेडिकल कोर्सेस का संचालन प्रारंभ करें। उन्होंने जिले में निजी महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय खोलने वालों को भी आमंत्रित किया तथा कहा कि उनकी हर संभव मदद की जायेगी। महाविद्यालयों के रिक्त पदों की भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जा रही है।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम की मांग पर कुसमी एवं मझौली में परीक्षा केन्द्र बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ करने आश्वस्त किया है। साथ ही संजय गांधी महाविद्यालय परिसर को अतिक्रमण मुक्त करने, छात्रावास के व्यवस्थित संचालन तथा छात्रों के लिये प्रतियोगी परीक्षा, व्यावसायिक परीक्षाओं के लिये विशेष कक्षाओं के संचालन के निर्देश दिये हैं।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, जिला पंचायत सदस्य पूजा कुशराम, कलेक्टर साकेत मालवीय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. पंकज श्रीवास्तव, पुष्पराज सिंह, अमलेश्वर चतुर्वेदी सहित गणमान्य नागरिक, शिक्षाविद् एवं महाविद्यालय के प्राध्यायक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन प्राचार्य डॉ. ए.आर. सिंह द्वारा तथा आभार प्रदर्शन डॉ. पी.के. सिंह द्वारा किया गया।