रोको-टोंको-ठोंको आंदोलन

रोको-टोंको-ठोंको  आंदोलन

सीधी——— रोको-टोंको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा के पूर्व से प्रस्तावित ” घेरा डालो-डेरा डालो ” 5 दिवसीय आन्दोलन को किसान आंदोलन को दृष्टिगत रखते हुये जिला प्रशासन ने सिर्फ एक दिन की अनुमति दी|

प्रशासन ने मोर्चा की मांगों के निराकरण के लिये सम्बंधित विभागों से जानकारी मंगा ली गई थी एवं सम्बंधित अधिकारीयों को 4 जून को धरना स्थल वीथिका में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया था |

किसानों ने नौतपा की चिलचिलाती धूप में पूजा पार्क से रैली निकालकर बीथिका भवन में “घेरा डालो, डेरा डालो” आंदोलन किया।आंदोलनकारियों से चर्चा के लिएअनुविभागीय अधिकारी गोपद बनास-मझौली, कार्यपालन यंत्री गुलाब सागर परियोजना, एसडीओ संजय नेशनल पार्क, आयुक्त आदिवासी विभाग, जिला कृषि अधिकारी सहित कई अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

चर्चा उपरांत एस डी एम मझौली द्वारा वादा किया गया कि मूसामूड़ी और भुमका के किसानों की जो भूमि आर्यन पावर कंपनी के लिए अधिग्रहित की गई जमीन में कास्त कर रहे किसानों का खसरे में कब्जा लिखा जाएगा तथा भूमि अधिग्रहण के लिए की गई फर्जी ग्राम सभा के लिए बाद जांच जिसे दोषी ठहराया गया है उसके खिलाफप्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

गुलाब सागर परियोजना के कार्यपालन यंत्री द्वारा लिखित में वादा किया गया कि गुलाब सागर बांध की ऊंचाई बढ़ाने से डूब प्रभावित किसानों की भूमियों का सिंचित दर से मुआवजा भुगतान करूँगा तथा किसानों की भूमि में स्थित परिसंपत्तियों का भी भुगतान करूंगा और मुआवजा बनाने में गड़बड़ी करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही भी करूँगा।

संजय नेशनल पार्क के एसडीओ द्वारा कहा गया कि विस्थापन हेतु ग्रामों में की गई ग्राम सभा को आप लोगों द्वारा फर्जी बताया जा रहा है सत्यापन हेतु आपके समक्ष पुनः ग्राम सभा आयोजित करूंगा तथा बनाधिकार एवं विस्थापितों के बसाहट हेतु अपने वरिष्ठ जनों से चर्चा कर कार्यवाही करूंगा।

जिला कृषि अधिकारी द्वारा वादा किया गया कि समदा कृषि फार्म का अतिक्रमण 15जुलाई के पहले हटा दूंगा।वर्ष2008से तिलवारी के मजदूरों की बकाया मजदूरी शीघ्र दिलाने का वादाएस.डी.एम.मझौली द्वारा किया गया।

आंदोलन को किसान सभा, आदिवासी एकता महासभा, खेत एवं वन मजदूर यूनिय, एकता परिषद, तथा आम आदमी पार्टी ने समर्थन किया था।

आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए टोंको-रोंको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, किसानों के साथ धोखा एवं विश्वासघात कर रहे हैं |

प्रदेश के किसानों की जैसी दयनीय हालत इस समय है, कभी भी नहीं थी | प्रदेश का किसान आक्रोशित एवं आंदोलित है।देश के कई किसान संगठन मोदी सरकार एवं शिवराज सरकार के झूंठ और धोखा धड़ी से मुकाबले सहित अपनी उपज का डेढ़ गुना दाम दिए जाने और पूर्ण कर्ज मुक्त किए जाने हेतु 1जून से10जून तक गाँव बंद आंदोलन कर रहे हैं| इस आंदोलन को हम सीधी के किसान भी समर्थन करते हैं।

सभा को संबोधित करते हुए माकपा जिला सचिव कामरेड सुन्दर सिंह ने कहा कि भाजपा एवं कांग्रेस दोनों किसान मजदूर विरोधी हैं इनका मकसद येन केन प्रकारेण सत्ता पाना है।वोट ठगी के लिए भाजपा विकास यात्रा निकाल रही है तो कांग्रेस न्याय यात्रा।

सभा को शिवकुमार सिंह, बलराज सिंह, सरोज सिंह, राजबहोर बैगा, कुसुम कली सिंह सरपंच सेंधवा, श्रीपाल सिंह, अजीत सिंह, रामनरेश कुशवाहा, विनय सिंह, महावीर यादव, शिवकुमार कुशवाहा आदि ने भी संबोधित किया।संचालन का कार्य राजकुमार तिवारी द्वारा किया गया ।आंदोलनकारियों ने यह निर्णय किया कि प्रशासन के वादे की समीक्षा हेतु15जुलाई को मझौली में बैठक की जायेगी,जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जायेगा।

विजय सिंह
स्वतंत्र पत्रकार
19, अर्जुन नगर सीधी

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply