- December 15, 2020
रैन बसेरे का निरीक्षण –अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश
प्रतापगढ़। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ के सचिव श्री लक्ष्मीकांत वैष्णव, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने आज नगर परिषद प्रागंण स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया।
श्री वैष्णव ने बताया कि माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर के द्वारा सिविल रिट याचिका 196/2001 में पारित आदेश की पालना में नगर परिषद स्थित रेन बसेरे का औचक निरीक्षण किया गया। दौराने निरीक्षण रैन बसेरे में महिला एवं पुरूषोें हेतु अलग-अलग ठहरने की व्यवस्था पायी गयी। रैन बसेरे का सम्पूर्ण जायजा लेने पर रजाई, कम्बल पर्याप्त संख्या में उपलब्ध थे। रैन बसेरे में केयर टेकर व सुरक्षा कर्मी भी उपस्थित मिलें।
श्री लक्ष्मीकांत वैष्णव ने रैन बसेरे के केयर टेकर व उपस्थित कर्मचारीगण को राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की रोकथाम हेतु पारित दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना हेतु निर्देशित किया एवं नव आगन्तुकों को मास्क वितरित करने एवं सैनेटाईज करने के निर्देश दिये। रैन बसेरे में पर्याप्त मात्रा में मास्क एवं सैनेटाईजर पाया गया। रैन बसेरे में शीत मौसम को ध्यान में रखते हुए अलाव लगाने की व्यवस्था का भी जायजा लिया गया। श्री वैष्णव द्वारा किये गये निरीक्षण में रैन बसेरे की व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी।