• December 19, 2014

रैन बसेरे का निरीक्षण

रैन बसेरे का निरीक्षण

 प्रतापगढ़/19 दिसम्बर 2014 –  कड़ाके की सर्दी में कोई बेघर गरीब व असहाय व्यक्ति खूले में सोने को बाध्य ना हो इसकी निगरानी एवं संतुष्टि के लिये माननीय सर्वोच्य न्यायालय के निर्देशों की पालना सुनिश्चित किये जाने के अनुसरण मंे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट-श्रीमती लता गौड़ नगर परिषद द्वारा बस स्टेण्ड पर संचालित किये जा रहे रैन बसेरे के निरीक्षण हेतु पहूंचे।cjm photo-1

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीमती लता गौड़ ने निरीक्षण के दौरान रैन बसेरे में आने वाले बेघर गरीब व असहाय व्यक्ति को निर्धारित सुविधाओं को मुहैया कराने हेतु नगर परिषद को विशेष रूप से ध्यान देने की बात जाहिर करते हुए नगर परिषद द्वारा रैन बसेरे में साफ सुथरेे रजाई गद्दों उपलब्ध कराने पर जोर दिया। कडाके की ठंड में नगर परिषद द्वारा रात्रि में अलाव लगाने के लिये लकडियां उपलब्ध मिली।

इस निरीक्षण के दौरान नगरपरिषद की ओर से मौके पर रैन बसेरे संचालन के  इंचार्ज-लियाकतखां एवं केयर टेकर-संजय हरीजन भी मौजूद मिलें ।

आज के निरीक्षण के दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती लता गौड़ ने ठंड के मौसम को देखते हुए नगरपरिषद को वर्तमान संचालित रेन बसेरे के स्थान को अत्यन्त छोटा बताते हुए रैन बसेरे के प्रभारी लियाकतखां से अधिक व्यक्तियों के रूकने की व्यवस्था हेतु भी विचार विमर्श करते हुए नगर परिषद स्तर पर रात्रि को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराने एवं नगर परिषद कर्मी को कडाके की ठंड मे आने वाले व्यक्तियो को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने देने एवं रैन बसेरे को निर्धारित समय पर खोलने इत्यादि के भी निर्देश प्रदान किये।
नोटः-फोटो भी है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
प्रतापगढ़ (राज.)

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply