रेल बजट : 4 महीने पहले करवाएं टिकटों की बुकिंग

रेल बजट :   4 महीने पहले करवाएं टिकटों की बुकिंग

रेल बजट की कुछ अहम बातें एक नजर में…
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को लोकसभा में 2015-16 का रेल बजट पेश किया, जिसकी कुछ मुख्य बातें इस प्रकार हैं:
– सभी नवनिर्मित कोच ब्रेल युक्त.
– व्हीलचेयर के लिए ऑनलाइन बुकिंग चालू होगी.
– सांसदों से अपने फंड के कुछ हिस्से का उपयोग रेल सुविधा बढ़ाने में करने का अनुरोध
– रेलगाड़ियों के 17,000 से अधिक शौचालय बदले गए, अन्य 17,000 बदले जाएंगे.
– वाई-फाई सुविधा का विस्तार बी-श्रेणी स्टेशनों तक भी
– रेलवे स्टेशनों का विकास करने के लिए निजी क्षेत्र से बोली आमंत्रित की जाएगी.
– 88.5 फीसदी संचालन अनुपात का लक्ष्य.
– रक्षा यात्रा प्रणाली का विकास किया गया.
– SMS अलर्ट शुरू होगा.
– कागज रहित टिकट प्रणाली का विकास होगा.
– स्टेशन सफाई के लिए नया विभाग.
– कचड़े से बिजली पैदा करने वाले संयंत्र का होगा विकास.
– स्टेशनों के शौचालयों में सुधार की जरूरत, 650 अतिरिक्त शौचालय बनाए जाएंगे.
– आगामी पांच साल में 8.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश.
– सुविधा सुधार पर 20,000 से अधिक सुझाव मिले.
– चार लक्ष्य: ग्राहक सुविधा में लगातार सुधार, रेल को यात्रा का सुरक्षित माध्यम बनाना, व्यापक विस्तार, भारतीय रेल को आत्म-निर्भर बनाना.
– रेल राष्ट्रीय संपर्क की रीढ़.
– दूर-दराज क्षेत्रों में संपर्क बढ़ाने (लास्ट माइल कनेक्टिविटी) के लिए निजी क्षेत्रों से भागीदारी.
– रेल आधुनिक भारत का एकीकरण करने वाला.
– पिछले कई दशकों से इसकी सुविधाओं में सुधार नहीं.
– निवेश अभाव का दुष्चक्र समाप्त होना चाहिए.
– नेटवर्क में 1,219 सेक्शन- अधिकतर पर कार्य का काफी दबाव.
– आगामी पांच साल में क्षमता विस्तार की मंशा.

Related post

महाकुंभ मेले में सुबह-सुबह मची भगदड़ : सूत्रों ने लगभग 40 लोगों के मरने की पुष्टि की

महाकुंभ मेले में सुबह-सुबह मची भगदड़ : सूत्रों ने लगभग 40 लोगों के मरने की पुष्टि…

प्रयागराज,   (रायटर) –  उत्तर भारत में महाकुंभ मेले में सुबह-सुबह मची भगदड़ में दर्जनों लोग मारे…
सीवेज पंपिंग स्टेशन : दम घुटने से दो श्रमिकों की कथित मौत :एनएचआरसी

सीवेज पंपिंग स्टेशन : दम घुटने से दो श्रमिकों की कथित मौत :एनएचआरसी

नई दिल्ली:–एनएचआरसी, भारत ने गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में सीवेज पंपिंग स्टेशन की सफाई करते समय…
हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक जहूर हैदर जैदी और सात अन्य पुलिसकर्मियों कोआजीवन कारावास

हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक जहूर हैदर जैदी और सात अन्य पुलिसकर्मियों कोआजीवन कारावास

चंडीगढ़ की विशेष सीबीआई अदालत ने हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक जहूर हैदर जैदी और सात…

Leave a Reply