रेल बजट 2016-17 में छत्तीसगढ़

रेल बजट 2016-17 में छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज संसद में पेश किए गए रेल बजट 2016-17 में छत्तीसगढ़ सरकार के सभी प्रस्तावों को शामिल किए जाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु के प्रति आभार व्यक्त किया है। डॉ. सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री और रेल मंत्री ने बड़ी उदारता के साथ छत्तीसगढ़ की मांगों को स्वीकार करते हुए हमारे प्रस्तावों को रेल बजट में शामिल किया है।5810

 राज्य में रेल नेटवर्क के विकास और विस्तार में और भी अधिक तेजी आएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैसे तो रेल बजट में देश के सभी क्षेत्रों की जरूरतों का ध्यान रखा गया है, लेकिन छत्तीसगढ़ के लिए यह इस मायने में एक ऐतिहासिक रेल बजट है कि पहली बार राज्य को इसमें ऐसी कई बड़ी सौगातें मिली हैं, जिनकी जरूरत लम्बे समय से महसूस की जा रही थी। इससे राज्य में विकास के नये दरवाजे खुलेंगे।

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने संसद में प्रस्तुत किए गए रेल बजट में छत्तीसगढ़ के विभिन्नप्रस्तावों को भी शामिल कर लिया है। इनमें दल्लीराजहरा-जगदलपुर 235 किलोमीटर रेलमार्ग सहित तीन रेल कॉरीडोर- रायगढ़ (मांड कोलियरी)-भूपदेवपुर 63 किलोमीटर और गेवरारोड-पेण्ड्रारोड (लगभग 122 किलोमीटर), धरमजयगढ़-कोरबा (63 किलोमीटर) भी शामिल हैं।

ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने लगभग दो सप्ताह पहले इस महीने की 09 तारीख को नई दिल्ली में रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु से मुलाकात कर उन्हें छत्तीसगढ़ में रेल सुविधा के विस्तार के लिए कई प्रस्ताव दिए थे। उनमें से तीन नई रेल कॉरीडोर परियोजनाओं के लिए रेल मंत्री के समक्ष एम.ओ.यू. भी किया गया था। इन तीनों नवीन कॉरीडोर परियोजनाओं को भी नये रेल बजट में आज शामिल कर लिया गया, जिनकी कुल लम्बाई 762 किलोमीटर होगी।

इन नवीन रेल कॉरीडोर परियोजनाओं मंें डोंगरगढ़-खैरागढ़-कवर्धा होते हुए बिलासपुर तक (270 किलोमीटर), बरवाडीह (झारखण्ड) से छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर और चिरमिरी तक 182 किलोमीटर तथा रायपुर से बलौदाबाजार होते हुए झारसुगड़ा (ओड़िशा) तक 310 किलोमीटर की रेल परियोजनाएं शामिल हैं। 

डॉ. रमन सिंह ने बताया कि बरवाडीह-अम्बिकापुर-चिरमिरी रेल मार्ग के बन जाने पर आदिवासी बहुल सरगुजा और कोरिया जिले के कई रेल विहीन इलाकों में जनता को रेल यातायात की सुविधा मिलेगी। इसी तरह रायपुर से बलौदाबाजार होकर झारसुगड़ा के लिए घोषित नयी रेल लाईन से छत्तीसगढ़ का बलौदाबाजार इलाका रेल नेटवर्क से जुड़ जाएगा।

खैरागढ़ और कवर्धा जैसे इलाको में जनता को रेल परिवहन की सुविधा मिलने लगेगी।  मुख्यमंत्री ने कहा कि नये रेल बजट में मुम्बई-खड़गपुर-पूर्व पश्चिम कॉरीडोर निर्माण का भी प्रस्ताव शामिल किया गया है। यह कॉरीडोर छत्तीसगढ़ से गुजरेगा जिसका लाभ इस नये राज्य को मिलेगा।

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि रेल मंत्री ने जिन 400 रेेल्वे स्टेशनों को पी.पी.पी. मॉडलों में विकसित करने की घोषणा की है, उनमें छत्तीसगढ़ के सात स्टेशन-रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, भिलाई पावर हाउस, चाम्पा और रायगढ़ भी शामिल हैं।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply