रेल्वे लाईन प्रभावितों के परिवार के एक सदस्यों को शीघ्र नौकरी दिलाने की कार्यवाही करें- कलेक्टर

रेल्वे लाईन प्रभावितों के परिवार के एक सदस्यों को शीघ्र नौकरी दिलाने की कार्यवाही करें- कलेक्टर

उत्तर बस्तर (कांकेर) ———–जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर सुश्री रानू साहू की अध्यक्षता में रेल्वे, खनिज, वन, विद्युत एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।

जिले के भानुप्रतापपुर एवं अंतागढ़ विकासखण्ड में रेल्वे लाईन से प्रभावित किसानों के एक सदस्य को रेल्वे में नौकरी दिलाने के संबंध में भर्ती नियम के अनुरूप नौकरी दिलाने की समीक्षा की गई। उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के मात्र 18 लोगों को ही नौकरी दी जा चुकी है। जिसमें से 407 लोगों का नाम प्रस्तावित था। इनमें से जिले के 125 लोगों को पात्रता के अनुरूप नौकरी दिए जाने की पेषकष की गई थी।

कलेक्टर ने रेल्वे के अधिकारीयों से चर्चा करते हुए कहा कि लगभग आठ वर्ष बीत चुका है, अब तक क्यों उन्हें नौकरी नहीं मिला। रेल्वे के अधिकारियों ने बताया कि आईटीआई उत्तीर्ण नहीं होने के कारण उन्हें नौकरी नहीं मिल सका है।

कलेक्टर रानू साहू ने निर्देषित करते हुुए कहा कि भर्ती नियम के आधार पर जो अभ्यर्थी आईटीआई उत्तीर्ण नहीं हो सके हैं उन्हें लिपिकीय श्रेणी के पद पर नियुक्त किये जाने के निर्देष दिए।

उन्होंने कहा कि बी.एस.पी. और रेल्वे के संयुक्त प्रयास से रेल्वे लाईन के प्रभावित किसानों के प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की प्रक्रिया अधुरी है, उनके लंबित मांगों को शीघ्र पूर्ण किए जाने के निर्देष दिए। कलेक्टर ने रेल्वे लाईन की समीक्षा करते हुए वन विभाग के अधिकारियों से रेल्वे लाईन की प्रगति की जानकारी ली।

बैठक में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि अंतागढ़ में 93 लाख रूपए की तालाब बनाया जा रहा है। इस तालाब के पानी का उपयोग रावघाट परियोजना में किया जाएगा। जिसमें से वन विभाग के भूमि अधिग्रहण किया गया है, उनके बदले में वन विभाग को दूगुनी भूमि दिए जाने का प्रक्रिया अधूरा है उसे शीघ्र दिये जाने की प्रक्रिया पूर्ण कर लिया जाएगा।

कलेक्टर ने विद्युत विभाग के रेल्वे से संबंधित कार्य की चर्चा करते हुए प्रगति कार्य का जानकारी लिया, विद्युत विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता ने बताया कि केंवटी से अंतागढ़ की ओर 93 किलोमीटर रावघाट तक कार्य पूर्ण होने की जानकारी दी।

बैठक में पुलिस अधीक्षक के.एल. ध्रुव, अपर कलेक्टर द्वय, आर.आर. ठाकुर, एम.आर. चेलक, संयुक्त कलेक्टर सी.एल. मार्कण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भानुप्रतापपुर प्रेमलता मंडावी, रेल्वे डिप्टी सी.ई.ओ. एन.एन. राव, अफिसर अधीक्षक आई.ए.खान पूर्व भानुप्रतापपुर वनमण्डलाधिकारी बी.एस. ठाकुर, जल संसाधन के कार्यपालन अभियंता ए. कें. नाथ, विद्युत भानुप्रतापपुर के कार्यपालन अभियंता पी.एन.राव ,खनिज अधिकारी सनत कुमार साहू सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply