- May 13, 2016
रेडी टू ईंट फूड की गुणवत्ता का सतत् निरीक्षण करने के निर्देश
जगदलपुर————– संभाग आयुक्त श्री दिलीप वासनीकर ने गर्भवती महिलाओं के सुपोषण अभियान अंतर्गत प्रारंभ की गई ‘महतारी जतन योजना’ व बच्चों में कुपोषण दूर करने ‘मुख्यमंत्री अमृत योजना’ के प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।
कुपोषण को दूर करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की महत्वपूर्ण योजना महतारी जतन योजना की बीजापुर जिले में ग्राम नैमेड़ से प्रारंभ की गई, जहां बस्तर कमिश्नर व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जमुना सकनी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म पूरी की गई तथा गर्भवती माताओं का श्रीफल व तिलक लगाकर सम्मान किया गया।
आयुक्त श्री दिलीप वासनीकर ने बताया कि इस योजना के तहत आंगनबाडी केंद्रों के माध्यम से गर्म भोजन एवं टेक होम राशन का प्रदाय किया जाएगा। योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भवती माताओं को स्पॉट फीडिंग अंतर्गत प्रदायित गर्म भोजन एवं टेक होम राशन अंतर्गत रेडी टू ईट फूड का प्रदाय किया जाता है, जिसमें आंगनबाडी केंद्रो के माध्यम से प्रति सप्ताह 6 दिवस गर्म भोजन के साथ साथ सप्ताह में 6 दिन प्रतिदिन 100 ग्राम के मान से 600 ग्राम रेडी टू ईट का पैकेट दिया जाना है।
उन्होंने कहा कि इस योजना अंतर्गत आंगनबाडी केंद्रो में ही 12 बजे के आसपास बच्चों के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं को भी गर्म भोजन कार्यकर्ता एवं सहायिका की उपस्थिति में खिलाया जाना है। उन्होंने कहा कि आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को पंजीयन एवं पौष्टिक आहार के साथ-साथ उन्हें विभिन्न संचालित सरकारी योजनाओं जैसे जननी सुरक्षा योजना, इंदिरा गांधी मातृत्व सहायता योजना, तेजस्वी योजना एवं गर्भवती महिलाओं के लिए संचालित अन्य योजना का लाभ भी प्रदान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार बच्चों के कुपोषण मुक्ति के लिए लोक सुराज अभियान 2016 के दूसरे दिन सुकमा जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के लगभग 50 हजार आंगनबाड़ी केन्द्रों के नन्हें बच्चों को मुख्यमंत्री अमृत योजना की सौगात दी गई। योजना के तहत् 3 साल से 6 साल तक के बच्चों को सप्ताह में एक दिन 100 मिलीलीटर मीठा और सुगंधित दूध दिया जाएगा।
कमिश्नर ने आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण, खान-पान व रेडी टू ईट संचालन व गुणवत्ता की जानकारी ली। केन्द्र में संचालित रेडी टू ईट को चखकर कमिश्नर ने इसकी गुणवत्ता बढ़ाने महिला बाल विकास अधिकारी को निर्देशित किया।
आयुक्त ने उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व गर्भवती महिलाओं से कहा कि इस क्षेत्र की एक बड़ी समस्या कुपोषण है तथा ‘महतारी जतन योजना’ के माध्यम से इस समस्या पर प्रभावी रुप से नियंत्रण प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र के बेहतर संचालन के लिए कार्यकर्ताओं का उत्साह भी बढ़ाया।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुखमती भोगाम, सीईओ जिला पंचायत श्री अभिषेक सिंह, सहायक आयुक्त श्री बी.के. राजपूत, महिला बाल विकास अधिकारी श्री बृजेन्द्र सिंह ठाकुर, तहसीलदार डी.डी. महंत, स्टेनो टू कमिश्नर हरेन्द्र जोशी सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं कर्मचारी मौजूद थे।