• July 24, 2015

रेडक्रास हॉस्पिटल में प्रिग्नेन्सी जांच दर घटायी गयी प्रत्येक माह 14 व 28 को नसबन्दी शिविर

रेडक्रास हॉस्पिटल में प्रिग्नेन्सी जांच दर घटायी गयी प्रत्येक माह 14 व 28 को नसबन्दी शिविर

जयपुर – शहर के सांगानेर स्थित रेडक्रास हॉस्पिटल में प्रग्नेन्सी जांच की दर 50 रुपये से घटाकर 30 रुपये कर दी गयी है। हॉस्पिटल में परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक माह की 14 व 28 तारीख को नि:शुल्क नसंबदी शिविर आयोजित किये जायेंगे। आगामी नसबंदी कार्यक्रम 28 जुलाई को आयोजित किया जायेगा। शिविर मेें महिला व पुरूष नसबंदी के साथ ही नि:शुल्क कंडोम, ओसीपी वितरण एवं आईयूडी निवेशन आदि किया जायेगा।
राजस्थान रेडक्रास के प्रशासक डॉ. नीरज के पवन ने गुरूवार को अपराह्न सांगानेरी गेट स्थित रेडक्रास हॉस्पिटल का निरीक्षण किया एवं सेवाओं में विस्तार, गुणवत्ता, जनसामान्य को न्यूनतम दर पर चिकित्सकीय सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने रेडक्रास परिसर में आयोजित फस्र्ट एड प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी निरीक्षण किया। फस्र्ट एड प्रशिक्षण की गुणवत्ता गुणात्मक सुधार करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण कक्ष में प्रोजेक्टर सीडी, डीवीडी, प्रशिक्षण सामग्री (शॉर्ट नोट्स) मेन्युअल (पुस्तिका) इत्यादि की व्यवस्था की गयी है। राजस्थान रेडक्रास की राज्य शाखा मुख्यालय को कम्प्यूटराईज्ड कर दिया गया है।
रेडक्रास प्रशासक ने बताया कि रेडक्रास की राज्य शाखा जयपुर की ओर से आयोजित की जा रही फस्र्ट एड ट्रेनिंग में युवाओं द्वारा अभूतपूर्व रूचि प्रकट की जा रही है। पहले 50-60 युवा ही प्रति सप्ताह फस्र्ट एड ट्रेनिंग हेतु पंजीकृत होते थे, अब ये संख्या बढ़कर लगभग 150-200 हो चुकी है।
राजस्थान रेडक्रास सलाहकार श्री ओम प्रकाश जोशी ने बताया कि रेडक्रास द्वारा आयोजित फस्र्ट एड ट्रेनिग 5 दिवसीय कोर्स है। प्रदेशभर से युवा यह ट्रेनिंग लेने आते हैं। यह ट्रेनिंग विद्यालयों, महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को न सिर्फ एक अच्छा नागरिक बनाता है, बल्कि भविष्य में कई नौकरियों जैसे- खान कर्मियों, कण्डक्टर्स, ड्राईवर, होटल, फैक्ट्री आदि में फस्र्ट एड का प्रमाण-पत्र नेशनल काउंसिल फॉर सेफ्टी द्वारा अनिवार्य किया गया है।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply