रूसी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात : इस्पात और खान मंत्री श्री एन एस तोमर

रूसी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात : इस्पात और खान मंत्री श्री एन एस तोमर
नई दिल्ली  – भारत में बॉक्साइट से संबंधित क्षेत्र विकसित करने में साझेदारी की संभावना की तलाश करने के उद्देश्य से रूसी खनन और धातु कंपनी “बेसिक एलिमेंट” के पर्यवेक्षक बोर्ड के अध्यक्ष श्री ओलिग डेरीपास्का ने कल यानि 12 दिसम्बर, 2014 को केन्द्रीय इस्पात और खान मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मुलाकात की। रूसी राष्ट्रपति श्री व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा से जुड़ी बेसिक एलिमेंट नामक कंपनी रूस में धातु, खनन, पनबिजली और नाभिकीय ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाती है।

श्री डेरीपास्का ने अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित करके भारतीय एल्युमीनियम उद्योग के साथ जुड़ने के प्रति अपनी सैद्धांतिक सहमति व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनिशिया, लैटिन अमेरिका और अफ्रीका जैसे देश, जो बॉक्साइट संसाधनों से समृद्ध हैं, वे विश्व भर में भविष्य के समीकरणों को एक दिशा दे सकते हैं।

एल्युमीनियम भविष्य में काम आने वाला धातु है और हम भारतीय उद्योग को कच्चा बॉक्साइट और एल्युमीना के निर्यात से मुक्त करना चाहते हैं। हम बिजली उत्पादन के साथ-साथ निर्माण सामग्रियों और पैकेजिंग जैसी सुविधाओं के सृजन में अपना स्थान देखते हैं।

श्री तोमर ने समूह द्वारा दिखाई गई रूचि का स्वागत किया और वैश्विक निवेश तथा ज्ञान के क्षेत्र में साझेदारी बढ़ाने की प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाने की दिशा में भारत सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों से उन्हें अवगत कराया।

श्री ओलिग डेरीपास्का ने बताया कि वह इस आशय की परियोजना के साथ वापस जाएंगे और भारतीय अर्थव्यवस्था के वैधानिक और संचालनात्मक कार्यक्रम का अध्ययन करेंगे। खान मंत्रालय में संयुक्त सचिव श्री अरूण कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply