रूसा परियोजना के द्वितीय चरण के लिए 260 करोड़ मंजूर

रूसा परियोजना के द्वितीय चरण के लिए 260 करोड़ मंजूर

भोपाल :(दुर्गेश रायकवा्र)—–प्रदेश के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अंधोसंरचना विकास के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने रूसा परियोजना के द्वितीय चरण में 260 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है।

उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस राशि से महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) में प्रस्तावित कार्यों को पूर्ण करवाया जायेगा।

रूसा परियोजना में प्राप्त राशि में से बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल, म.गां.ग्रा. विश्वविद्यालय चित्रकूट और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन को अंधोसंरचना विकास के लिए 20-20 करोड़ दिये जाएंगे। नवीन स्थापना के लिए व्यवसायिक महाविद्यालय, राजगढ़ को 26 करोड़ रुपये और नवीन आदर्श महाविद्यालय छतरपुर, विदिशा, खंडवा, सिंगरौली, दमोह, गुना, बड़वानी और राजगढ़ को 12-12 करोड़ रुपये आवंटित किये जाएंगे ।

आदर्श महाविद्यालयों में उन्नयन के लिए शासकीय महाविद्यालय अंजड, शासकीय कन्या महाविद्यालय विदिशा और श्री नीलकंठेश्वर शा.महाविद्यालय खंडवा को 4-4 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की जायेगी। नैक मूल्यांकित 33 महाविद्यालयों को भी अंधोसंरचना विकास के लिए 2-2 करोड़ रुपये दिये जाएंगे।

Related post

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष- युवावस्था: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि कुछ कर…
गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना गुजरात  *”हिंदुत्व की प्रयोगशाला”* । गुजरात पहला राज्य है,…
धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…

Leave a Reply