रीवा : विश्व के सबसे बड़ी 750 मेगावाट क्षमता की सोलर पावर प्लांट परियोजना

रीवा  : विश्व के सबसे बड़ी 750 मेगावाट क्षमता की सोलर पावर प्लांट परियोजना

मध्यप्रदेश में स्थापित होने वाले विश्व के सबसे बड़ी 750 मेगावाट क्षमता की सोलर पावर प्लांट परियोजना को रीवा जिले में स्थापित करने के लिए समय-सारणी तय की गई है। यह निर्णय आज परियोजना के लिए गठित संयुक्त कम्पनी के संचालक मंडल की पहली बैठक में लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता ऊर्जा विकास निगम के एम.डी. श्री मनु श्रीवास्तव ने की। परियोजना को विकसित करने के लिये भारत सरकार के उपक्रम सोलर इनर्जी कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया एवं मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम के मध्य संयुक्त कम्पनी का गठन किया गया। कम्पनी का नाम रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड रखा गया है।

बैठक में निर्णय लिया गया कि परियोजना के लिये निविदा आमंत्रण सूचना इसी माह जारी की जायेगी। निवेशकों को परियोजना की जानकारी देने के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा। इसके लिये देश के महानगरों और अन्य देश में रोड-शो किये जायेंगे। माह अक्टूबर 2015 तक निविदाएँ आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। निविदा में प्राप्त सफल निविदाकर्ता को माह जनवरी 2016 तक अनुबंध के बाद कार्य आवंटित किये जाने का निर्णय लिया गया।

परियोजना को संस्थापित करने के लिये विश्व बैंक समूह का इंटरनेश्नल फाईनेंशियल कार्पोरेशन कार्यवाही करेगा। उनके द्वारा निविदा प्रक्रिया सम्पादित की जाकर सफल निविदाकर्ता के चयन में सहयोग किया जायेगा। बैठक में इंटरनेश्नल फाईनेंशियल कार्पोरेशन के अधिकारी और सोलर पॉवर कार्पोरेशन नई दिल्ली के श्री के. रमेश कुमार भी मौजूद थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply