रीवा : विश्व के सबसे बड़ी 750 मेगावाट क्षमता की सोलर पावर प्लांट परियोजना

रीवा  : विश्व के सबसे बड़ी 750 मेगावाट क्षमता की सोलर पावर प्लांट परियोजना

मध्यप्रदेश में स्थापित होने वाले विश्व के सबसे बड़ी 750 मेगावाट क्षमता की सोलर पावर प्लांट परियोजना को रीवा जिले में स्थापित करने के लिए समय-सारणी तय की गई है। यह निर्णय आज परियोजना के लिए गठित संयुक्त कम्पनी के संचालक मंडल की पहली बैठक में लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता ऊर्जा विकास निगम के एम.डी. श्री मनु श्रीवास्तव ने की। परियोजना को विकसित करने के लिये भारत सरकार के उपक्रम सोलर इनर्जी कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया एवं मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम के मध्य संयुक्त कम्पनी का गठन किया गया। कम्पनी का नाम रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड रखा गया है।

बैठक में निर्णय लिया गया कि परियोजना के लिये निविदा आमंत्रण सूचना इसी माह जारी की जायेगी। निवेशकों को परियोजना की जानकारी देने के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा। इसके लिये देश के महानगरों और अन्य देश में रोड-शो किये जायेंगे। माह अक्टूबर 2015 तक निविदाएँ आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। निविदा में प्राप्त सफल निविदाकर्ता को माह जनवरी 2016 तक अनुबंध के बाद कार्य आवंटित किये जाने का निर्णय लिया गया।

परियोजना को संस्थापित करने के लिये विश्व बैंक समूह का इंटरनेश्नल फाईनेंशियल कार्पोरेशन कार्यवाही करेगा। उनके द्वारा निविदा प्रक्रिया सम्पादित की जाकर सफल निविदाकर्ता के चयन में सहयोग किया जायेगा। बैठक में इंटरनेश्नल फाईनेंशियल कार्पोरेशन के अधिकारी और सोलर पॉवर कार्पोरेशन नई दिल्ली के श्री के. रमेश कुमार भी मौजूद थे।

Related post

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…
केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद सोनोवाल

केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद…

केंद्रीय पत्तन,  पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज गुवाहाटी में एडवांटेज असम…

Leave a Reply