रीवा के विकास में एम.बी.ए. के छात्र सहभागी बनें

रीवा के विकास में एम.बी.ए. के छात्र सहभागी बनें

ऊर्जा खनिज एवं जनसम्पर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि रीवा हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। इसके विकास में एम.बी.ए. के छात्र भी सहभागी बनें और अपने शहर को ऊँचाई तक ले जायें। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि रीवा में औद्योगिक विकास के साथ ही सिंचाई के संसाधन भी विकसित हुए हैं, फोर लेन की सड़कें बनायी जा रही हैं, जिनके पूरे हो जाने से रीवा भी भारत के विकसित शहरों में शामिल हो जायेगा। श्री शुक्ल रीवा में अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के एमबीए विभाग की रजत जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे।

श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा की पहचान बने सफेद शेर को लाने का कार्य अंतिम चरण में है। इससे रीवा में हरित, औद्योगिक क्रांति के साथ ही पयर्टन के क्षेत्र में भी उपलब्धि हासिल होगी।

समारोह को महापौर सुश्री ममता गुप्ता, इंदिरा गांधी ओपन विश्वविद्यालय नई दिल्ली के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव, प्रभारी कुलपति अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय प्रो. सी.के. शर्मा, विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति व एम.बी.ए. विभाग के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. वी.सी. सिन्हा ने भी संबोधित किया।

कचरे से बिजली बनाने का संयंत्र लगेगा, खाद भी बनेगी

रीवा, सीधी एवं सतना जिले की नगर पालिक निगम व नगर पंचायतों से निकलने वाले कचरे से बिजली बनायी जायेगी तथा इससे खाद भी बनेगी। ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज सतना जिले के रामपुर बघेलान अन्तर्गत बाँधा गाँव की सीमा से बाहर अनुपयोगी बंजर जमीन का अवलोकन किया।

उन्होंने बताया कि लगभग 50 एकड़ भूमि में रीवा, सतना व सीधी जिलों के नगरीय निकायों के कचरे के प्रबंधन हेतु शहर व गांव से बाहर जमीन की तलाश की जा रही थी। बांधा गाँव के बाहर इस जमीन में सीधी, रीवा व सतना से कचरा लाकर कचरे से बिजली पैदा की जायेगी तथा खाद का भी निर्माण होगा ।

मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज रीवा से जबलपुर फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान चोरहटा में नहर के ऊपर पुल चौड़ीकरण कार्य का अवलोकन किया व धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की । उन्होंने निर्माण एजेंसी को शीघ्रता से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये ।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply