• December 23, 2014

रील : पी.एस.ई. एक्सीलेन्स अवार्ड 2014

रील : पी.एस.ई. एक्सीलेन्स अवार्ड 2014

जयपुर- राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड, (रील) जयपुर को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में ‘आर एण्ड डी, टेक्नोलॉजी डवलपमेन्ट’ के लिए पी.एस.ई. एक्सीलेन्स अवार्ड 2014 से सम्मानित किया गया।

यह पुरस्कार उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाइक द्वारा रील के प्रबन्ध निदेशक श्री ए. के. जैन को भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के राज्यमंत्री श्री जी.एम. सिद्घेश्वरा और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति में दिया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार का पाँचवाँ संस्करण था जो कि भारतीय वाणिज्य चैंबर द्वारा भारत सरकार के सार्वजनिक उद्योग विभाग के सहयोग से स्थापित किया गया था, जिससे कि केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों देश के आर्थिक, आद्यौगिक और सामाजिक योगदान को पहचाना जा सकें।

इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक श्री ए.के. जैन ने बताया कि कम्पनी का उद्देश्य वैश्विक मानकों के अनुरूप उत्पाद एवं सेवाएं प्रदान करना है। इस हेतु कम्पनी, आर एण्ड डी में वार्षिक टर्न ओवर का 1 प्रतिशत निवेश करती है और यह मानक व्यवसाय के 2) गुना की वृद्घि के दर के बावजूद भी कायम है। अनुसंधान और विकास में यह निवेश व्यापार में वृद्घि के रूप मे सफलता दिलाता है। इन नवाचारों की मदद से विनिर्माण गतिविधियों में वृद्घि के साथ ही ग्राहकों को अत्याधुनिक उत्पाद प्रदार करते है, जो कि संगठन के उत्तरोतर विकास में सहायक हैं।

रील के प्रबंध निदेशक श्री ए.के. जैन ने इस पुरस्कार हेतु रील के चयन के लिए आयोजकों और जूरी को धन्यवाद दिया। श्री जैन ने भारी उद्योग और लोक उद्यम मंत्रालय, भारी उद्योग विभाग, भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार के समर्थन एवं मार्गदर्शन का आभार व्यक्त किया।

इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए श्री जैन ने रील के कर्मचारियों को बधाई दी और आश्वासन दिया कि कम्पनी ग्रामीण भाईयों के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए नए और अभिनव इलेक्ट्रॉनिक्स, अक्षय ऊर्जा एवं सूचना प्रौद्योगिकी आधारित समाधान और सेवाओं में निरन्तरता बनायें रखेगी।

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply