• December 19, 2015

रील को “गवर्नेन्स नाओ द्वारा बेस्ट आवरऑल परफारमेन्स पी.एस.यू. अवार्ड-2015”

रील को “गवर्नेन्स नाओ द्वारा बेस्ट आवरऑल परफारमेन्स पी.एस.यू. अवार्ड-2015”

जयपुर -राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड, (रील) को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में “गवर्नेन्स नाओ द्वारा बेस्ट ओवरऑल परफारमेन्स पी.एस.यू. अवार्ड-2015″ व अन्य तीन श्रेणीयों आईसीटी इनिशिएटीव, टेक्नोलॉजी एडोप्शन एवं ग्रीन इनिशिएटीव में ”गवर्नेन्स नाओ पी.एस.यू. अवार्ड -2015″ दिये गए है।
केन्द्रीय उपभोक्ता मामलों, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री, श्री राम विलास पासवान, एवं केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री, श्री मनोज सिन्हा, द्वारा राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड, (रील) के प्रबन्ध निदेशक श्री ए. के. जैन को प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर श्री जैन ने बताया कि कम्पनी मुख्य रूप से तीन क्षेत्रों पर ध्यान देती है-प्रति व्यक्ति प्रोडेक्टीविटी, प्रति व्यक्ति टर्नओवर व प्रति व्यक्ति प्रौफिट कैसे बढें। साथ ही मेक इन इण्डिया, स्किल इण्डिया, डिजिटल इंडिया, नेशनल सोलर मिशन एवं नेशनल डेयरी प्लान पर कार्य कर रही है। श्री जैन ने बताया कि कम्पनी अपने जीयोग्राफीकल क्षेत्र, उपभोक्ताओं, इनोवेशन व नम्बर आफ पेटेन्ट्स को कैसे बढाए इस दिशा में भी कार्यरत है। इस अवसर पर श्री जैन ने कहा कि रील अपने ग्रोथ मिशन व उद्देश्यो के साथ कर्मचारियों के समर्पित प्रयासों, समूह भावना एवं पारदर्शिता पूर्ण कार्यशैली के कारण निरन्तर प्रगति एवं सफलता के पथ पर अग्रसर है।
श्री जैन ने यह भी बताया कि कम्पनी अपने कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं श्रम-कल्याण नीतियों के क्रियान्वन के प्रति कटिबद्घ है। कम्पनी के विकास एवं सफलता के लिए, कम्पनी अपने कर्मचारियों को सदैव महत्व देती हैं। अच्छे औद्योगिक सम्बन्ध व सकारात्मक सोच के कारण ही कम्पनी उत्तरोत्तर उन्नति की ओर अग्रसर है एवं कम्पनी द्वारा अपनायी जा रही स्किल डवलपमेन्ट, मल्टीटास्किंग तथा प्रोत्साहन की नीतियों से कर्मचारी अपनी ईमानदारी और जवावदेही के साथ काम करने के लिए सदैव तत्पर रहते है।
श्री ए.के.जैन, प्रबन्ध निदेशक, रील ने अवार्ड्स के लिए चुने जाने पर आयोजकों एवं जूरी को धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री जैन ने कम्पनी को समर्थन एवं मार्गदर्शन के लिए, भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्रलय, भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त किया। श्री जैन इन अवार्ड्स के लिए अपने उपभोक्ताओ एवं रील के कर्मचारियों को भी बधाई दी।

Related post

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…

Leave a Reply