रि-इन्वेस्ट-2015 सम्मेलन

रि-इन्वेस्ट-2015 सम्मेलन

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि मध्यप्रदेश ऊर्जा के क्षेत्र में नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में पाँच मेगावाट से कम के संयंत्र स्थापित करने छोटे एवं मझोले निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए राज्य सरकार शीघ्र ही नई नीति बनाएगी।

श्री शुक्ल ने आज नई दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय Re-invest 2015 सम्मेलन के समापन सत्र पर यह बात कही। सत्र की अध्यक्षता केन्द्रीय रेलमंत्री श्री सुरेश प्रभु ने की। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री ने निवेशकों से भी बातचीत कर उन्हें आमंत्रित किया । 

केन्द्रीय मंत्री श्री प्रभु ने मध्यप्रदेश द्वारा ऊर्जा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की और अन्य राज्यों को मध्यप्रदेश द्वारा किये गये अभिनव प्रयासों का अनुसरण करने की सलाह भी दी।

सम्मेलन में ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने ऊर्जा के क्षेत्र में अलग-अलग निवेशकों से विस्तार से बातचीत की और प्रदेश में निवेश करने के लिए आमंत्रित भी किया। 

समापन सत्र राज्यों पर केन्द्रित था जिसके अंतर्गत मध्यप्रदेश, दिल्ली और पंजाब ने अपने-अपने राज्यों में किये गये अभिनव प्रयासों का प्रदर्शन दृश्य एवं श्रव्य माध्यम द्वारा किया। सत्र मे बताया गया की मध्य प्रदेश में वर्ष 2017 तक नवकरणीय ऊर्जा से 6863 मेगावाट ऊर्जा का उत्पादन प्रारंभ हो जाऐगा। निवेशकों को नीति निवेशक कार्य-योजना पर विस्तार से जानकारी दी गई। प्रदर्शन में राज्यों द्वारा ऊर्जा के क्षेत्र में निवेशकों को संयंत्र लगाने के लिए विभिन्न रियायतों का उल्लेख भी किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा श्री एस.आर. मोहन्ती भी मौजूद थे।

Related post

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

पीआईबी (दिल्ली) — किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण है, जिसमें विभिन्न चुनौतियाँ और अवसर होते हैं।…
दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और शोकेस नोटिस

दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और…

पीआईबी दिल्ली —– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ समाचार रिपोर्टों के बाद तत्काल और निर्णायक…
सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…

Leave a Reply