- November 20, 2015
रिसर्जेन्ट राजस्थान – 2015: निवेश का निरंतर प्रवाह – केन्द्रीय वित्त मंत्री
जयपुर – केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली ने कहा है कि रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट एक ऐसी पहल है, जो राज्य की विकास यात्रा में पूंजी निवेश का निरंतर प्रवाह बनाए रखेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निवेश आकर्षित करने के लिए किये गये प्रयासों के फलस्वरूप राजस्थान आज देश-विदेश के निवेशकों के लिए पहली पसन्द बन गया है।
श्री जेटली ने कहा कि राजस्थान की पहचान समृद्ध कला, संस्कृति व धरोहर के कारण ही नहीं बल्कि राजस्थानी मूल के सफलतम उद्योगपतियों के कारण भी है, जिन्होंने अपने हुनर का देश और दुनियां में सिक्का जमाया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की धरा से निकले उद्योगपति ‘बिजनेस” और पैसा कमाने की कला में पारंगत है।
श्री जेटली गुरुवार को सीतापुरा के जयपुर एग्जीविशन एण्ड कन्वेंशन सेन्टर में दो दिवसीय रिसर्जेन्ट राजस्थान – 2015 के उद्घाटन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उद्घाटन में समारोह में केन्द्रीय मंत्रियों, राज्य मंत्री परिषद् के सदस्यों, सांसद व विधायकों तथा देश के प्रमुख उद्योगपतियों के अलावा दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के मंत्री मार्टिन हैमिल्टम, जापान व इटली के राजदूतों ने भी शिरकत की।
केन्द्रीय वित्त मंत्री ने कहा की 2003 में जब श्रीमती राजे ने पहली बार सत्ता सम्भाली थी तब राजस्थान बीमारू राज्य की श्रेणी में था, श्रीमती राजे ने राजस्थान को गम्भीर वित्तीय स्थिति से उबारने की तब पूरी कोशिश की। उन्होंने कहा की श्रीमती राजे के पहले कार्यकाल के समाप्त होने के समय 2008 में राजस्थान की बिजली कम्पनियों पर 21 हजार करोड़ रूपये का कर्ज था। जो गत सरकार के समय बढ़कर 72 हजार करोड़ रूपये तक पहुंच गया। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों के बिजली कम्पनियों पर घाटा बहुत अधिक बढ़ गया था उनके लिए केन्द्र सरकार ने हाल ही में एक योजना बनाई है जिसके तहत बिजली कम्पनियों का घाटा सरकार वहन करेगी। इससे बिजली कम्पनियों को कुछ राहत मिलेगी।
केन्द्रीय वित्त मंत्री ने पिछले दो वर्षो में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सफल प्रयासों से राजस्थान को बीमारू राज्यों की श्रेणी एवं कमजोर वित्तीय स्थिति से बाहर निकालने की सराहना की। उन्होंने कहा कि राजस्थान में निवेश के लिए अनुकुल माहौल बनाने के लिए ठोस प्रयास जरूरी थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को प्रयास करने चाहिए कि वह ईज ऑफ ड्यूइंग बिजनेस में अग्रणीय राज्य बने।
केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री वैंकेया नायडू ने कहा कि केन्द्र सरकार देश में अमृत योजना के तहत 500 शहरों का विकास कर रही है, जिसमें राजस्थान के 29 शहर शामिल है। देश में विकसित किए जा रहे 100 स्मार्ट सिटीज में राजस्थान के 4 शहर शामिल है। इसी प्रकार अजमेर को हैरिटेज सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री राजे के द्वारा रिसर्जेन्ट राजस्थान के लिए किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने आश्वस्त किया कि केन्द्र सरकार के सभी विभाग राज्य सरकार का कन्धे से कन्धा मिलाकर भरपूर सहयोग करेंगे।
केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री अनन्त कुमार ने रिसर्जेन्ट राजस्थान के उद्घाटन सत्र में राजस्थान को कई सौगातें दी। श्री कुमार ने झालावाड़ में 500 करोड़ रुपये के निवेश से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मा एजुकेशन एण्ड रिसर्च (नाईपर) की स्थापना की घोषणा की। उन्होंने घोषणा की कि जयपुर में सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी (सीपेट) को 100 करोड़ रुपये के निवेश से अपग्रेड किया जायेगा, इससे इस संस्थान में 5000 विद्यार्थी विभिन्न कोर्सेज में अध्ययन कर सकेंगे। संस्थान में एम टेक एवं बी टेक कोर्सेज आरम्भ किये जायेंगे।
श्री कुमार ने कहा कि प्रदेश में जिप्सम खनन के क्षेत्र में 300 करोड़ रुपये का निवेश होगा तथा चित्तौडग़ढ़ में 100 करोड़ की लागत से सिंगल सुपर फास्फेट संयंत्र स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार अलवर के भिवाड़ी क्षेत्र में 1000 करोड़ रुपये की लागत से प्लास्टिक पार्क तथा 100 करोड़ रुपये के निवेश से मेडिकल डिवाईसेज पार्क स्थापित करने पर विचार कर रही है। ऐसे पार्क देश में पहली बार स्थापित होंगे। श्री कुमार ने मुख्यमंत्री श्रीमती राजे की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने सरकार आपके द्वार और आपका जिला- आपकी सरकार जैसे सफल कार्यक्रमों के जरिए जनता के द्वार तक सरकार को पहुंचाया है और अब रिसर्जेन्ट राजस्थान के इस महत्त्वाकांशी आयोजन से देश-विदेश से निवेश राजस्थान के द्वार पर आयेगा।
केन्द्रीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने कहा कि रेल मंत्रालय द्वारा राजस्थान में 24 रेलवे स्टेशनों का मॉडल रियल स्टेट आइकॉन के रूप में विकासित किया जायेगा। मंत्रालय इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए राज्य सरकार के साथ संयुक्त रूप से काम कर रहा है तथा हम राज्य में पर्यटन विकास में भी भागीदारी निभायेंगे। श्री प्रभु ने रिसर्जेन्ट राजस्थान के शानदार आयोजन के लिए मुख्यमंत्री श्रीमती राजे को बधाई दी।
सिंगापुर के गृह एवं कानून मंत्री ने घोषणा कि सिंगापुर और जयपुर के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू की जायेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पर्यटन प्रशिक्षण के लिए सेन्टर ऑफ एक्सीलेंश का विकास करने तथा पर्यटन के विकास के लिए मास्टर प्लान में सिंगापुर सहयोग कर रहा है।
प्रारम्भ में उद्योग मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने राजस्थान को निवेश के नये अवतार के रूप में रेखांकित करते हुए बताया कि राज्य में निवेश के लिए प्राथमिकता वाले 10 क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है। जिनमें टेक्सटाईल, सिरेमिक्स, पर्यटन और फार्मास्यूटिकल्स जैसे क्षेत्र भी शामिल है। उन्होंने कहा कि राज्य की नई एमएसएमई नीति जारी कर दी गई है। जिससे करीब 6 लाख लोगों के लिए रोजगार सृजित होंगे। उन्होंने बताया कि राजस्थान के गांवों में घरेलू बिजली की निर्बाध आपूर्ति की जा रही है तथा निवेशकों को आश्वस्त किया कि उद्योगों के लिए बिजली में कोई कटौती नहीं होगी।
मुख्य सचिव श्री सीएस राजन ने राज्य सरकार द्वारा गत दो वर्षों में विकास के लिए किए गए प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी।