- November 21, 2015
रिसर्जेन्ट राजस्थान पार्टनरशिप समिट-2015 : एमओयू पर सिंगापुर सरकार की हस्ताक्षर
जयपुर – रिसर्जेन्ट राजस्थान पार्टनरशिप समिट-2015 के अन्तर्गत जयपुर प्रदर्शनी एवं कन्वेंशन सेन्टर, सीतापुरा में राजस्थान आवासन मण्डल एवं सिंगापुर कॉर्पोरेशन एन्टरप्राईजेज के बीच एकीकृत आवासीय योजना विकसित करने हेतु एमओयू (करार) पर हस्ताक्षर किए गये। मण्डल की ओर से आयुक्त श्री ओ.पी. सैनी एवं सिंगापुर सरकार की संस्था सिंगापुर कॉ-आपरेटिव कॉर्पोरेशन एन्टरप्राईजेज की ओर से एशिया प्रशान्त क्षेत्र के निदेशक श्री केविन चोंग ने हस्ताक्षर किए।
करार के अनुसार राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा जोधपुर एवं उदयपुर शहरों में स्मार्टसिटी की तर्ज पर एकीकृत आवासीय योजना विकसित की जावेगी जिनमें सभी सुविधाऐं जैसे हॉस्पिटल, स्कूल, सामुदायिक केन्द्र, व्यावसायिक एवं बैंक आदि उपलब्ध हो सकेगी।
सिंगापुर कॉर्पोरेशन एन्टरप्राईजेज द्वारा राजस्थान आवासन मण्डल को जोधुर एवं उदयपुर में आवासन मण्डल की नवीन आवासीय योजनाओं के मास्टर प्लान एवं वास्तुविदीय नियोजन में सहयोग प्रदान करने के साथ-साथ सिंगापुर में प्रचलित सिविल तथा ढांचागत इंजीनियरिंग की श्रेष्ठतम तकनीकों को साझा भी किया जावेगा।
उदयपुर एवं जोधपुर में मण्डल की नवीन आवासीय योजनाओं के तथा विस्तृत तैयार करने का कार्य सिंगापुर कॉर्पोरेशन एन्टरप्राईजेज द्वारा इस समझौते के तहत किया जावेगा जिसमें योजना क्षेत्र के सर्वेक्षण, जिओग्राफिक फीचर्स का चिन्हिकरण एवं योजना क्षेत्र में अवस्थित ढांचागत एवं प्राकृतिक स्थितियों को मास्टर प्लान/कन्सेप्ट प्लान में सम्मलित करने का कार्य भी शामिल है। योजना क्षेत्र एवं उसमें प्रस्तावित भवनों के वास्तुविदीय डिजाईन तथा विस्तृत वास्तुविदीय सेवाएं दी जावेगी। राजस्थान आवासन मण्डल की आवासीय परियोजनाओं में तकनीक के प्रयोग करने की क्षमता विकसित करने का कार्य भी समझौते में शामिल है।
राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान आवासन मण्डल अधिनियम 1970 के अन्तर्गत प्रदेश की आवासीय समस्या के समाधन हेतु राजस्थान आवासन मण्डल का वर्ष 1970 में एक राजकीय उपक्रम के रूप में गठन किया गया। गठन के बाद में आवास मण्डल द्वारा लगभग 65 शहरों में 2,49,034 आवासों/फ्लैटो का निर्माण प्रारम्भ किया गया, जिनमें से 2,37,899 आवास/फ्लैटो आवंटित किये जाकर 2,19,513 आवास/फ्लैटो के भौतिक कब्जे आवंटियों को सौप दिये गये है।
सिंगापुर कॉर्पोरेशन एन्टरप्राईजेज, सिंगापुर गणतंत्र के व्यापार एवं उद्योग मंत्रालय एवं विदेश मामलात मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से गठित सरकारी संस्था है जो विदेशों में सार्वजनिक क्षेत्र के विकास हेतु इच्छुक विदेशी सरकारों एवं सम्बन्धित क्षेत्रों के साथ सिंगापुर की विशेषज्ञता को साझा करती है।
राजस्थान आवासन मण्डल को उक्त करार के अन्तर्गत सिंगापुर की इस क्षेत्र में विशेषज्ञता का विशेष लाभ प्राप्त होगा।