- December 10, 2015
रिसर्जेंट राजस्थान समिट से खुले प्रदेश में निवेश के द्वार – सार्वजनिक निर्माण मंत्री
जयपुर – सार्वजनिक निर्माण, परिवहन एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री यूनुस खान ने कहा है कि मुख्यमंत्री के बेहतर वित्तीय प्रबंधन से राजस्थान के हर क्षेत्र में व्यापक विकास कार्य हुए हैं। इससे प्रदेश की विकास दर में वृद्धि हो रही हैं। श्री खान बुधवार को यहां बूंदी कलक्टे्रट सभागार में रिसर्जेंट राजस्थान समिट से खुले प्रदेश में निवेश के द्वार
– सार्वजनिक निर्माण मंत्री सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि रिसर्जेंट राजस्थान के सफल आयोजन से प्रदेश में निवेश के द्वार खुले है और बडे-बडे समूहों ने निवेश किया है। राÓय सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए के लिए पर्यटन नीति बनाकर कार्य शुरू किया है, जिसके अ’छे परिणाम सामने आ रहे है। बूंदी में भी पर्यटन विकास की विपुल संभावनाएं है, इसके लिए यहां पर्यटन विकास के कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सौर उर्जा की अ’छी नीति की बदौलत राजस्थान में सौर उर्जा का सबसे Óयादा निवेश आ रहा है। उन्होंने कहा कि लिए राजस्थान की परिस्थितियां सौर उर्जा के अनूकूल है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भामाशाह योजना के साथ ही अब भामाशाह बीमा योजना तथा आरोग्य राजस्थान जैसी बडी योजनाएं 1& दिसंबर से शुरू करने जा रही है। उन्होंने बताया कि बजट घोषणा के अनुरूप राज्य की 2154 ग्राम पंचायतों पर प्रथम चरण में ग्रामीण गौरव पथों निर्माण करवाया गया है। इस कार्य पर 1115 करोड़ खर्च किए गए हैं। बूंदी जिले में भी &7 गौरव पथों का निर्माण करवाया जा चुका है तथा 2 ग्रामीण गौरव पथों का कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने कहा कि इस महीने में क्षतिग्रस्तों सड़कों को ठीक किया जाएगा। सड़क निर्माण बेहतर गुणवत्ता तथा निर्धारित समय में पूर्ण करने के मामले में राजस्थान अव्वल है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह जिलों में रोजगार मेले लगाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि विशेष ग्रामसभाओं का आयोजन कर रोजगार मेले लगाए गए हैं। इनमें युवाओं के स्किल को परखकर उन्हें रोजगार मुहैया करवाया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक श्री अशोक डोगरा, नगर परिषद सभापति श्री महावीर मोदी, जिला कलक्टर नेहा गिरि, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री रामजीवन मीणा, सीईओ श्री अम्बरीश मेहता आदि मौजूद थे।