- December 28, 2015
रिलायंस जियो ब्रांड 4जी की चमक -दमक
आखिरकार मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने आज को रिलायंस जियो ब्रांड नाम के तहत चौथी पीढ़ी (4जी) की वायरलेस ब्रॉडबैंड सेवाओं की पहल कर दी। हालांकि अभी इसे सिर्फ कर्मचारियों के लिए ही शुरू किया गया है, जिसमें व्यावसायिक पेशकश होने तक मुफ्त सबस्क्रिप्शन और हैंडसेट पर भारी छूट दी जा रही है। कंपनी मार्च-अप्रैल, 2016 तक व्यावसायिक स्तर पर इन सेवाओं को पेश कर सकती है।
इस दौरान कंपनी ने अपने जियोप्ले जैसे ऐप्लिकेशन का जलवा भी दिखाया, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह टेलीविजन देखने के अंदाज को बदल देगा। जियो के ग्राहक अपने हैंडसेट पर लाइव टीवी देख सकते हैं और उनके लिए पुराने प्रसारित कार्यक्रम देखने की सुविधा भी होगी। इस पेशकश के दौरान अंबानी परिवार की तीसरी पीढ़ी पर ध्यान लगा रहा। रिलायंस के संस्थापक धीरूभाई अंबानी के जन्मदिन की पूर्वसंध्या पर आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी के जुड़वा बच्चों ईशा और आकाश के साथ ही बेटे अनंत भी मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम में ईशा और आकाश छाए रहे, जो जियो के मकसद और नजरिये को कर्मचारियों के साथ साझा करते दिखे।
ऐसा नजर आया कि मुकेश अंबानी चाहते हैं कि समूह के उपभोक्ता कारोबारों की कमान अगली पीढ़ी संभाले, जो रिलायंस के पुराने और नए स्वरूप में अंतर पैदा करेगी। माना जा रहा है कि ईशा और आकाश अंबानी की कंपनी के इस नए कारोबार में अहम भूमिका होगी। पुरानी रिलायंस अपनी बड़ी परियोजनाओं और उत्पादन की ताकत के लिए जानी जाती है जबकि नई रिलायंस का चेहरा खुदरा और डिजिटल सेवाओं के साथ उपभोक्ता आधारित कारोबारों का होगा। आरआईएल के लिए यह पल बेहद यादगार था क्योंकि इसके जरिये कंपनी फिर दूरसंचार क्षेत्र में प्रवेश कर रही है। कर्मचारियों के लिए इस सेवा का आगाज मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी ने किया। इस मौके पर मुकेश के छोटे भाई अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना के साथ ही बेटे जय अनमोल और जय अंशुल भी मौजूद रहे।
आरआईएल के चेयरमैन अपनी बड़ी और भारी-भरकम परियोजनाओं के लिए जाने जाते हैं और इस लिहाज से जियो की पेशकश भी कहीं से कम नहीं थी। जियो की पेशकश के लिए एक शानदार समारोह का आयोजन किया गया, बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता और जियो के ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान और मशहूर संगीतकार ए आर रहमान ने इस समारोह में चार चांद लगा दिए। शाहरुख ने अपनी फिल्म ‘हैप्पी न्यू इयर’ के गाने ‘इंडिया वाले’ से कार्यक्रम की शुरुआत की, वहीं रहमान ने ऑस्कर पुरस्कृत गाने ‘जय हो’ से अपना 30 मिनट का कन्सर्ट शुरू किया।
रिलायंस जियो के पास सभी दूरसंचार सेवाप्रदाताओं में से उदारीकृत स्पेक्ट्रम का सबसे बड़ा हिस्सा मौजूद है जिसका इस्तेमाल कंपनी 4जी सेवाओं की पेशकश के लिए करेगी। उम्मीद है कि कंपनी मार्च-अप्रैल, 2016 से अपनी सेवाओं का विस्तार करेगी। चौथी पीढ़ी की मोबाइल तकनीक की मदद से इस्तेमाल करने वालों को अधिक बैंडविथ और बेहतर सेवाओं का लाभ उठाने का मौका मिलेगा। अब तक जिन सेवाओं का लाभ तार वाली ऐप्लिकेशनों की मदद से ही उठाया जाता था, वे सेवाएं अब वायरलेस डिवाइसों पर उपलब्ध होंगी और वह भी उसी रफ्तार पर।