रिमोट कंट्रोल से चलने वाला अध्यक्ष 21 साल बाद भी —मुरली मनोहर श्रीवास्तव

रिमोट कंट्रोल से चलने वाला अध्यक्ष   21 साल बाद भी  —मुरली मनोहर श्रीवास्तव

• 21 साल बाद कोई गैर गांधी परिवार का बनेगा कांग्रेस का अध्यक्ष
• आजादी के बाद 13 बार बने गैर गांधी परिवार से अध्यक्ष
• 1947 में जे.बी.कृपलानी बने थे पार्टी के अध्यक्ष
• 1996-98 तक सीताराम केसरी बने थे कांग्रेस अध्यक्ष
• गांधी परिवार का कोई करीबी बन सकता है अध्यक्ष
• कांग्रेस का नया अध्यक्ष होगा गैर गांधी परिवार से
• वगैर गांधी परिवार के आशीर्वाद के अध्यक्ष बनना मुश्किल

राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देते ही कांग्रेस को एक नए अध्यक्ष का चुनाव करना है।

संभावना है कि इस कुर्सी पर 21 साल बाद कोई गैर गांधी परिवार का व्यक्ति पार्टी का अध्यक्ष बन सकता है।लोकसभा चुनाव में हुई करारी हार के बाद राहुल गांधी ने यह कहते हुए इस्तीफा दिया है कि ‘मैं कांग्रेस का अध्यक्ष रहा हूं और पार्टी की हार हुई है, इसकी जिम्मेवारी लेते हुए मैं इस पद पर नहीं रहना चाहता’ सभी कांग्रेसी मिलकर नए अध्यक्ष का चुनाव करें।

मेरे लिए यह गर्व की बात है कि मैंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रुप में काम किया और मैं एक कार्यकर्ता के रुप में पार्टी की सेवा करता रहूंगा।लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस के संगठन में इस्तीफा का दौर जारी है।

राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कई अन्य महत्वपूर्ण राज्यों के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्रियों पर भी इस्तीफे का दबाव रहेगा। इसी क्रममें कांग्रेस महासचिव पद से हरीश रावत ने भी इस्तीफा दे दिया है।

कांग्रेस के नये अध्यक्ष के चुनाव को लेकरकिसी नए और मजबूत चेहरे की जरूरत का इशारा कर राहुल ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि गांधी परिवार की इसमें कोई भूमिका नहीं रहेगी।

हालांकि दूसरी तरफ ये भी माना जा रहा है कि गांधी परिवार के करीबी माने जाने वाले पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे को कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदारों में गिना जा रहा है।

लोकसभा में पार्टी संसदीय दल के नेता रहे कर्नाटक के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे दूसरे प्रबल दावेदार हैं। दोनों दलित समुदाय से आते हैं। इसके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी संभावित नामों में गिना जा रहा है।

बात करें गैर गांधी परिवार के अध्यक्षों की तो वर्ष1991 से लेकर 1996 तक नरसिंहा राव कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए गए थे।वर्ष 1996 से 1998 तक सीताराम केसरी अध्यक्ष रहे, जो गैर गांधी थे। उसके बाद सोनिया गांधी अध्यक्ष बनीं और फिर राहुल गांधी।

वैसे तो कांग्रेस में इसके लिए नामों की कोई कमी नहीं है जैसे मनमोहन सिंह, एंटनी, मोतीलाल वोरा, कर्ण सिंह, खडगे, अहमद पटेल, अंबिका सोनी, गुलाम नबी आजाद, तरुण गोगोई, वीरप्पा मोईली, ओमन चांडी, सुशील कुमार शिंदे से लेकर मीरा कुमार तक के नाम शामिल हैं।

कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों के नामों की भी चर्चा है, मगर इतना तो तय है कि कांग्रेस को एक नया अध्यक्ष जल्द मिलने वाला है जो गैर गांधी होगा और उसे गांधी परिवार का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा।

अब ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा कि आखिर आगे की राजनीतिक लड़ाई लड़ने के लिए कांग्रेस की अगली रणनीति क्या होगी। अपनी विरासत को पुनः कैसे कायम करेगी इसको लेकर कांग्रेस में मंथन का दौर जारी है।

संपर्क —-

लेखक सह पत्रकार)
पटना
मो.9430623520

Related post

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…
अमेरिका : 59 वर्षीय बॉन्डी  पाम बॉन्डी  अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित

अमेरिका : 59 वर्षीय बॉन्डी पाम बॉन्डी अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित

रायटर – अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह फ्लोरिडा के पूर्व अटॉर्नी…

Leave a Reply