• August 8, 2015

रिद्धि -सिद्धि छह लेन उच्च पुल : दिसम्बर तक तीन लेन पूर्ण करने का लक्ष्य

रिद्धि -सिद्धि छह लेन उच्च पुल : दिसम्बर तक तीन लेन पूर्ण करने का लक्ष्य

जयपुर – जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा रिद्धि -सिद्धि जंक्शन से मानसरोवर लिंक रोड पर निर्माणाधीन छह लेन के उच्च पुल के कार्य को गति प्रदान की गई है ताकि मानसरोवर से बड़ी संख्या में प्रतिदिन आने-जाने वाले लोगों को जाम से निजात दिलवाकर सुगम मार्ग उपलब्ध करवाए जा सके। यह उच्च पुल राजस्थान आवासन मण्डल एवं जेडीए की 50-50 प्रतिशत की भागदारी में बनाया जा रहा है।

जेडीए इस बात के प्रयास में जुटा हुआ है कि आमजन को जल्द से जल्द यहॉ आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो इसलिए प्रथम चरण में तीन लेन का पुल दिसम्बर, 2015 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके लिए एक ओर की फाउण्डेशन का कार्य पूर्ण कर सुपर स्ट्रक्चर पिल्लर एवं पिल्लर कैप का कार्य द्रुतगति से किया जा रहा है। वर्तमान में इस उच्च पुल का लगभग 20 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। इस संपूर्ण परियोजना पर 37.85 करोड़ व्यय होंगे। सितम्बर, 2016 में इसे पूर्ण करने के लक्ष्य के साथ कार्य किया जा रहा है।

इस निर्माणाधीन उच्च पुल के कार्य को समयबद्घ कार्यक्रम के तहत पूरा किया जा सके। इसके लिए गत 27 जुलाई से यहॉ पर यातायात का डायवर्जन भी किया गया। आमजन को इसके लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में महारानी फार्म पर निर्मित पुल एवं न्यू आतिश मार्केट से गुर्जर की थड़ी पुल/अण्डरपास से आवागमन की सुविधा दी जा रही है।

रिद्धि -सिद्धि जंक्शन से मानसरोवर को जोडऩे वाली लिंक रोड पर द्रव्यवती नदी पर दो लेन सबमर्सिबल ब्रिज बना हुआ था, जो लगभग 30 साल पुराना होने से जर-जर अवस्था में आ चुका था। वर्तमान में यह पुल यातायात की आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर पा रहा था। यह लिंक रोड मानसरोवर जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र को गोपालपुरा बाईपास से जोड़ती है, इसलिए आमजन की असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस स्थान पर 6 लेन का उच्च पुल बनवाया जा रहा है।

इस उच्च पुल की कुल लम्बाई 540.00 मीटर है जिसमें से मुख्य पुल का भाग 270.00 मीटर है। शिप्रापथ की तरफ अप्रोच की सड़क की लम्बाई 90.00 मीटर तथा रिद्घी-सिद्घी जंक्शन की तरफ अप्रोच सड़क की लम्बाई 180.00 मीटर है। उच्च पुल की कुल चौड़ाई 24.50 मीटर है जिसमें रेलिंग के साथ 1.00 मीटर चौड़ा फुटपाथ का प्रावधान भी रखा गया है।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply