रिटायर्ड फौजी की हत्या—-जल्द पकड़े जायेंगे आरोपी- एसएसपी

रिटायर्ड फौजी की हत्या—-जल्द पकड़े जायेंगे आरोपी- एसएसपी

फिरोजाबाद (विकासपालिवाल)——-जनपद के थाना नगला खंगर क्षेत्र के नगला गुलाल में बीती देर रात घर के बाहर सो रहे एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। गोली की आवाज सुनकर परिजन बाहर आये तो देखा वृद्ध लहूलुहान अवस्था में पड़े हुये थे। सूचना पुलिस को दी गयी। लेकिन पुलिस रात की वजाय सुबह पहुॅची।

मौके पर पहुंची पुलिस को सुबह जब शव नहीं उठाने दिया, इस पर एसओ खंगर ने अभद्रता से बात की, इस पर आक्रोशित लोगों ने एसओ को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। एसओ ने एक कमरे में खुद को बंद कर अपनी जान बचायी। मौके पर पहुंचे सीओ की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।1

जानकारी मिलते ही शिकोहाबा थाना प्रभारी सोमपाल सैनी, सीओ अजय कुमार, थानाध्यक्ष सिरसागंज,नसीरपुर सहित पूरे जनपद का फोर्स मौके पर पहॅुच गया। वहीे पूर्व मंत्री जयवीर सिंह ने समर्थकों संग मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। एसएसपी अजय कुमार के मौके पर पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल ले जाया गया।

थाना नगला खंगर क्षेत्र नगला गुलाल निवासी 65 वर्षीय पुरूषोत्तम यादव उर्फ मुन्नालाल पुत्र दामोदार यादव रिटायर्ड फौजी हैं। वे बीती रात अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। तभी दो अज्ञात लोग आये और उन्हें गोली मारकर चले गये। गोली उनके सिर व पेट में लगी। जिससे मौके पर ही मौत हो गयी।

गोली की आवाज सुन परिजन भी बाहर आ गये। तड़के मौके पर पुलिस बल संग पहुंचे एसओ नगला खंगर श्रवण कुमार राणा ने शव को पोस्टमार्टम के लिये ले जाने की बात कही, तो ग्रामीणों ने आरोपियों के गिरफ्तार न होने तक शव नहीं उठने देने की बात कही। इस पर एसओ ने अभद्रता करते हुये जबरन शव ले जाने की बात कही तो आक्रोशित लोगों की भीड़ ने एसओ को खदेड़ दिया और दौड़ा दौड़ा कर पीटा। किसी तरह खुद को एक कमरे में बंद कर एसओ ने अपनी जान बचायी। मौके पर पहुंचे सीओ सिरसागंज राजंेद्र यादव की गाड़ी को भी पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

मौके पर पहुंचे एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि वे इस मामले की स्पेशल जांच करायेंगे। साथ ही दोषी कोई भी हो उसे छोडा नहीं जायेगा, ग्रामीण विश्वास बनाये रखें। इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया गया। साथ ही कहा कि तनाव की स्थिति को देखते हुये घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

मृतक के तीन पुत्र अरूण, कुलदीप और भूरेलाल यादव बताये गये हैं। जिनमें अरून बीडीसी सदस्य है। उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया है। कुलदीप का कहना है कि बीडीसी चुनाव में भाजपा समर्थित बाले यादव को वोट दिया था। तभी से मदनपुर ब्लाॅक प्रमुख जुगेंद्र यादव और जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप यादव दुश्मनी माने हुये हैं। मारने तो उनके भाई बीडीसी सदस्य अरूण को आये थे। लेकिन धोखे में पिता को गोली मार गये।

शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया गया है। इस संबंध में थाने में समाचार लिखे जाने तक तहरीर नहीं दी गई थी।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply