• January 8, 2015

रिंग रोड परियोजना जेडीसी का दौरा

रिंग रोड परियोजना  जेडीसी का दौरा

जयपुर-  जेडीए आयुक्त श्री शिखर अग्रवाल ने बुधवार को अजमेर रोड से टोंक रोड तक लगभग 27 किलोमीटर क्षेत्र में रिंग रोड परियोजना का भ्रमण कर मौके पर कार्यों का अवलोकन किया तथा प्रगति का जायजा भी लिया। उन्होंने कुछ स्थानों पर कन्सेशनर्स द्वारा कार्य प्रारम्भ नहीं करने को गम्भीरता से लेते हुए उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

श्री अग्रवाल ने रिंग रोड परियोजना क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट एवं पीएपी कॉरिडोर का अवलोकन किया। उन्होंने मुहाना आरक्षित वन क्षेत्र एवं नेवटा बांध के डूब क्षेत्र का निरीक्षण भी किया, जहां से रिंग रोड निकल रही है। उन्होंने अजमेर रोड, टोंक रोड एवं आगरा रोड, जहां पर रिंग रोड इन सड़कों से मिलती है, वहां क्लोअर लीफ के संशोधित प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। इन संशोधित प्रस्तावों को एम्पावर्ड कमेटी के समक्ष प्रेषित किया जाएगा। पूर्व में इस प्रस्ताव के तहत लगभग 100 हैक्टेयर जमीन की आवश्यकता बताई गई थी, जिसे घटाकर करीब 32 हैक्टेयर के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गए है। इस प्रस्ताव से उन काश्तकारों को लाभ पहुंचेगा जिनकी जमीन रिंग रोड बनाने के लिए ली जानी थी। साथ ही जेडीए पर भी काश्तकारों को जमीन के बदले जमीन देने के लिए मुआवजे के तहत कम वित्तीय भार पड़ेगा।

जेडीए आयुक्त ने कहा कि रिंग रोड क्षेत्र में आने वाली जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जयपुर डिस्कॉम के कार्यालयों की कुछ भूमि पर पीएपी रोड की सहमति प्राप्त की जाएगी। उन्होंने कई स्थानों पर कन्सेशनर्स द्वारा कार्य शुरू नहीं किए जाने पर नाराजगी जताते हुए बैंकर्स तथा कन्सेशनर्स को आगामी मंगलवार को आयोजित बैठक में बुलाया है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के जिस हिस्से के लिए पर्यावर्णीय स्वीकृति की आवश्यकता है उसके लिए संबंधित को पत्र लिखकर यह स्वीकृति जल्द से जल्द ली जाएगी। उन्होंने कुछ स्थानों पर पीएपी कॉरिडोर के लिए पुराने टेण्डर्स के स्थान पर नए टेण्डर करने के निर्देश दिए।

श्री अग्रवाल ने रिंग रोड के लिए डिमार्केशन कार्य की गति बढ़ाने के लिए संबंधित एजेंसी को नोटिस जारी करने की हिदायत दी। रिंग रोड क्षेत्र पानी की आवश्यकता के लिए जन स्वास्थ्य अभियंात्रिकी विभाग को 24 एमएलडी पानी के लिए पत्र लिखा जाएगा। दौरे के दौरान इस स्ट्रेच में इंडियन ऑयल की पाईप लाइन की सुरक्षा के लिए पूर्व में ब्रिज बनाने के स्थान पर अब केसिंग करने का निर्णय लिया गया। ग्राम नेवटा में सड़कों की मरम्मत तथा शिवदासपुरा रेलवे फाटक से सालीगरामपुरा योजना तक सड़क को सुगम यातायात की दृष्टि से दुरूस्त करने के निर्देश भी दिए गए। जिससे टोंक रोड पर यातायात का दबाव कम हो सकेगा।

जेडीए आयुक्त ने रिंग रोड क्षेत्र में कुछ स्थानों पर बिजली कनेक्शन स्थानांतरित करने के पश्चात् काश्तकारों को इसका प्रमाण पत्र देने के संबंध में संंबंधित जोन उपायुक्त को निर्देश दिए कि वे उन काश्तकारों को उनके कनेक्शन स्थानंातरित करने का प्रमाण पत्र दें ताकि वे उसे डिस्कॉम कार्यालय में पेश कर सकें। भ्रमण के दौरान कुछ काश्तकारों ने जेडीसी का स्वागत करते हुए उनसे यह मांग की थी।

उन्होंने टोंक रोड पर दौरा समाप्त करने के बाद कन्सेशनर एवं रिंग रोड से जुड़ी स्वतंत्र एजेंसियों के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें समयबद्घ कार्यक्रम के तहत कार्य करने के निर्देश भी दिए। जेडीए आयुक्त के साथ इस भ्रमण पर निदेशक अभियांत्रिकी-प्रथम श्री एन.सी. माथुर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता सर्वश्री राजकुमार शर्मा, एम.एल. चौधरी, उपायुक्त सर्वश्री राजकुमार सिंह, धर्मपाल सिंह, रिंग रोड के अधीक्षण अभियंता श्री संजीव जैन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply